Page Loader
रॉयल एनफील्ड हिमालयन के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर चल रहा काम, जल्द होगी पेश
इलेक्ट्रिक वेरिएंट में आ रही है रॉयल एनफील्ड हिमालयन (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

रॉयल एनफील्ड हिमालयन के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर चल रहा काम, जल्द होगी पेश

लेखन अविनाश
Nov 28, 2022
07:55 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते चलन को देखते हुए ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट में प्रवेश की तैयारी कर रही हैं। इसी बीच देश की दिग्गज क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भी इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। कंपनी अपनी कुछ इलेक्ट्रिक बाइक्स की टेस्टिंग भी शुरू कर चुकी है। वर्तमान में कंपनी हिमालयन के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर भी काम कर रही है। इसे जल्द ही आधिकारिक तौर से पेश किया जायेगा।

डिजाइन

कैसा होगा रॉयल एनफील्ड हिमालयन EV का लुक?

डिजाइन की बात करें तो रॉयल एनफील्ड हिमालयन EV में ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन, एक बैटरी के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्कूप्ड-आउट राइडर-ओनली सैडल, बड़े हैंडलबार और एक कॉम्पैक्ट रियर प्रोफाइल दिया जा सकता है। इसमें लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप और एक अपमार्केट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। बाइक में ऑफ-रोड-बायस्ड नॉबी टायर्स में लगे वायर-स्पोक व्हील्स भी दिए गए हैं। इसके डायमेंशन की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

बैटरी

हाई परफॉरमेंस बैटरी पैक के साथ आएगी बाइक

इलेक्ट्रिक वाहन का सबसे जरूरी पार्ट उसकी बैटरी होती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए रॉयल एनफील्ड अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स में हाई परफॉरमेंस वाली बैटरी दे सकती है। कंपनी इंजन वाले हिस्से में बड़े बैटरी पैक को लगा सकती है। इसके साथ ही बाइक के साइड पैनल में बाइक का नाम और EV बैजिंग को शामिल किया जा सकता है। वहीं, बाइक के व्हील रिम्स में काले और नीले रंग का विकल्प देखने को मिल सकता है।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस होगी बाइक

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रॉयल एनफील्ड हिमालयन इलेक्ट्रिक बाइक को सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस होगी। इस दोपहिया वाहन के सस्पेंशन ड्यूटी का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। यह राइडर को बेहद ही आरामदायक राइडिंग प्रदान करेगी। इसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये होगी।

निवेश

इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए 2,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी रॉयल एनफील्ड

हाल ही में एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की झलक देखने को मिली थी। हालांकि, कंपनी ने अभी इलेक्ट्रिक बाइक के मॉडल्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन खबरों के अनुसार, कंपनी सबसे पहले रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट ही लॉन्च करने की तैयारी में है। वहीं, कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए अगले पांच सालों में 2,000 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

बता दें कि रॉयल एनफील्ड भारत की सबसे पुरानी क्लासिक बाइक निर्माता है। इस कंपनी पर आयशर मोटर्स लिमिटेड (EML) का मालिकाना हक है। EML की शुरुआत 1948 में हुई थी और यह 74 सालों से कमर्शियल वाहन और बाइक्स बना रही है।