Page Loader
रॉयल एनफील्ड हिमालयन इलेक्ट्रिक 2.0 प्रदर्शित, पिछले कॉन्सेप्ट मॉडल से कितनी अलग? 
रॉयल एनफील्ड हिमालयन इलेक्ट्रिक 2.0 में पिछले मॉडल की तुलना में कई बदलाव किए हैं

रॉयल एनफील्ड हिमालयन इलेक्ट्रिक 2.0 प्रदर्शित, पिछले कॉन्सेप्ट मॉडल से कितनी अलग? 

Nov 05, 2024
02:00 pm

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड ने EICMA 2024 में अपना इलेक्ट्रिक हिमालयन वर्जन 2.0 कॉन्सेप्ट प्रदर्शित किया है। इसमें पहली बार EICMA 2023 में पेश किए गए इलेक्ट्रिक हिमालयन कॉन्सेप्ट की तुलना में डिजाइन और सुविधाओं में कई बदलाव नजर आते हैं। नए प्रोटोटाइप में रॉयल एनफील्ड हिमालयन की एडवेंचर स्टाइल को बरकरार रखा है, लेकिन इसकी बैटरी और मोटर में सुधार किया गया है। बताया जा रहा है कि उत्पादन मॉडल आने से पहले कम से कम 2 और प्रोटोटाइप पेश होंगे।

फीचर 

दूसरे कॉन्सेप्ट मॉडल में किए हैं ये बदलाव 

इलेक्ट्रिक हिमालयन 2.0 में लंबी विंडस्क्रीन, गोल LED हेडलाइट्स और टेल लाइट्स पिछले प्रोटोटाइप से मिलती-जुलती हैं। हालांकि, सीट का आकार इस बार ईंधन टैंक जैसा नहीं है और यह एक गैर-पारंपरिक अपील देता है। फ्लैट सीट के नीचे बड़ा बैटरी पैक और एक मध्य-माउंटेड मोटर दी गई है। जेरीकेन और अन्य एक्सेसरीज के लिए टैंक ब्रेस को फिर से डिजाइन किया गया है और पिछले साल के लाल रंग के विपरीत इसे सफेद रंग में तैयार किया गया है।

बैटरी और मोटर 

बाइक में दी है नई बैटरी और मोटर 

इलेक्ट्रिक बाइक में USD फ्रंट फोर्क्स को गोल्ड शेड में तैयार किया है। साथ ही इसमें गोल ORVMs, ऊंची सीट, उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस और स्पष्ट टेल सेक्शन दिया है। लेटेस्ट बाइक में इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन सेटअप, दोनों छोर पर सिंगल डिस्क ब्रेक, नया स्विंगआर्म, गोल्ड कलर वायर-स्पोक रिम्स और नया डिजिटल इंटरफेस है। कंपनी के मुताबिक, इस कॉन्सेप्ट की बैटरी और मोटर बिल्कुल नई हैं। अभी यह टेस्टिंग और विकास चरण में है और लॉन्चिंग में कुछ साल लगेंगे।