Page Loader
राॅयल एनफील्ड हिमालयन बाइक की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए कितनी हुई महंगी 
रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत में 4,590 रुपये का इजाफा हुआ है (तस्वीर:रॉयल एनफील्ड)

राॅयल एनफील्ड हिमालयन बाइक की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए कितनी हुई महंगी 

May 29, 2023
05:47 pm

क्या है खबर?

दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन 411 बाइक की कीमत में इजाफा किया है। हिमालयन के ग्रेनाइट ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और स्लीट ब्लैक रंग विकल्प 4,590 रुपये महंगे हो गए हैं। इसके बाद इन विकल्पों की कीमत 2.23 लाख रुपये से बढ़कर 2.28 लाख रुपये हो गई है, जबकि ग्रेवल ग्रे कलर की पहले जितनी ही कीमत 2.15 लाख रुपये और पाइन ग्रीन और ड्यून ब्राउन को 2.22 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं।

खासियत 

रॉयल एनफील्ड हिमालयन में मिलते हैं ये फीचर्स 

रॉयल एनफील्ड हिमालयन के फीचर्स की बात करें तो इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, LED टेललाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-चैनल ABS और ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम मिलता है। साथ ही बाइक में 15-लीटर का फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, रियर लगेज रैक, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और वायर-स्पोक व्हील्स भी मिलते हैं। कंपनी ने इस बाइक में 411cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है, जो 6,500rpm पर 24.3bhp का पावर और 4,000-4,500rpm पर 32Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।