Page Loader
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 की भारत में शुरू हुई टेस्टिंग, दिखी झलक 
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 की भारत में शुरू हुई टेस्टिंग, दिखी झलक 

Jan 13, 2025
09:46 am

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड अपने 750cc पोर्टफोलियो के विस्तार में जुटी है। इसी के तहत कंपनी हिमालयन 750 को लाने की तैयारी कर रही है। इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे पहले बाइक विदेशी धरती पर परीक्षण के दौरान नजर आई थी। तस्वीरों में इस मोटरसाइकिल के बारे में कुछ नई जानकारियां सामने आई है। टेस्ट म्यूल को पूरी तरह कवर किया गया है, लेकिन डिजाइन हिमालयन 450 से प्रेरित नजर आता है।

डिजाइन 

हिमालयन 450 से मिलता-जुलता होगा लुक 

हिमालयन 750 के डिजाइन की बात करें तो इसमें गोल LED हेडलाइट, लंबी विंडस्क्रीन, भारी फ्यूल टैंक और पतला टेल सेक्शन नजर आया है। लेटेस्ट बाइक पर इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ LED टेललाइट्स रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 पर देखी गई यूनिट के समान है। बाइक में सस्पेंशन के लिए USD फोर्क और मोनोशॉक, वायर-स्पोक व्हील के साथ आगे ट्विन डिस्क ब्रेक मिलेंगे। लंबे समय तक आरामदायक राइडिंग के लिए राइडिंग पोजीशन सीधी रखी गई है।

पावरट्रेन 

ऐसा हाेगा बाइक का पावरट्रेन 

बाइक में 750cc, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलने की संभावना है, जो मौजूदा 650cc, पैरेलल-ट्विन का बोर आउट वर्जन हो सकता है। यह 50bhp से अधिक पावर जनरेट करेगा। इसमें हाई माउंट एग्जॉस्ट भी है, जो बाइक को पानी में अच्छी तरह से चलने की क्षमता प्रदान करेगा। इसके अलावा भारी इंजन के कारण बाइक का वजन भी बढ़ जाएगा। नई हिमालयन को 2025 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।