रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की नए स्पीडोमीटर के साथ दिखी झलक, सितंबर में होगी लॉन्च
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड अपनी नई हिमालयन 450 बाइक को उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में बाइक के टेस्ट म्यूल को स्पॉट किया गया है, जिसमें स्पीडोमीटर की स्पष्ट तस्वीरें सामने आई हैं। लेटेस्ट बाइक के सभी इंस्ट्रूमेंटेशन को एक बड़े सर्कुलर सिंगल कंसोल में पैक किया गया है। वहीं RPM गेज को कंसोल की परिधि के बाहर रखा गया है, जबकि गियर इंडिकेटर और स्पीडोमीटर को सेंटर में दिया है।
नई हिमालयन बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स
नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक में स्पीडोमीटर कंसोल को करीब 60-70 डिग्री के कोण पर रखा गया है, ताकि राइडर सड़क से निगाह हटाये बिना इसे आसानी से देख सके। बाइक के स्पीडोमीटर में ब्लूटूथ आधारित कनेक्टिविटी फीचर मिलने की संभावना है। इसके अलावा, इसमें LED लाइटिंग, लंबी विंडस्क्रीन, स्टबी एग्जॉस्ट, USD फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेगा। इस बाइक को सितंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जिसकी कीमत 2.5-3 लाख रुपये रखी जा सकती है।