रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 राइड पर चल रहा काम, जानिए कब देगी दस्तक
रॉयल एनफील्ड एक ऑफ-रोड एडवेंचर बाइक हिमालयन 450 राइड पर काम कर रही है। यह पिछले साल लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 पर आधारित होगी। इसमें ऑफ-रोड राइडिंग के लिहाज से कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें सबसे अहम इसका सस्पेंशन सिस्टम होगा, जिसे ऑफ-रोड ट्रैक के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकेगा। इसके लिए दोपहिया वाहन के फ्रंट और रियर में एडजस्टेबल सस्पेंशन मिलेगा, जबकि मौजूदा मॉडल में 43mm USD फ्रंट फॉर्क्स और एक मोनोशॉक रियर सस्पेंशन है।
हिमालयन 450 से हल्की होगी नई बाइक
ऑफ-रोड बाइकिंग के लिए एडजस्टेबल सस्पेंशन के साथ बाइक में अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस की भी जरूरत है। मौजूदा मॉडल में पहले से ही 230mm का बड़ा ग्राउंड क्लीयरेंस है, जो KTM 390 एडवेंचर के 200mm से ज्यादा है। इसके अलावा लेटेस्ट बाइक का वजन मौजूदा (196 किलोग्राम) से कम किया जाएगा। इसमें ऑफ-रोड उपकरण मानक तौर पर मिलेंगे, जिनमें इंजन और रैली संप गार्ड और नकल गार्ड शामिल हैं।
ट्यूबलेस टायर के साथ आएगी हिमालयन राइड
हिमालयन 450 राइड में मानक तौर पर ट्यूबलेस स्पोक व्हील मिलेंगे, जो हिमालयन 450 के भारतीय-स्पेक में नहीं मिलते हैं। बाइक में 452cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन होगा, जो 40.02ps की पावर और 40Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें एक नया एग्जॉस्ट मिलेगा, जो बेहतर एयरफ्लो के साथ प्रदर्शन बढ़ाने में मदद कर सकता है। दोपहिया वाहन को 2027 में करीब 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।