KTM 390 एडवेंचर X की तुलना में कहां ठहरती है रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 बाइक?
क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ही भारत में अपनी हिमालयन 450 बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है। देश में इस बाइक का मुकाबला सेगमेंट लीडर KTM एडवेंचर 390 से होगा, जिसे हाल ही में नए X वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। अगर आप भी इन दोनों में से किसी एक बाइक को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो बाइक्स की तुलना से समझिये कि इनमें से कौन-सी बाइक आपके लिए बेहतर है।
हिमालयन 450 को मिला है बेहतर लुक
नई KTM 390 एडवेंचर X का लुक इसके मौजूदा मॉडल के समान ही रखा गया है। इसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-टाइप सीट्स, अपराइट विंडशील्ड और 5-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को डबल-क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें LED हेडलाइट्स और टेललैंप्स, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक टाइप-सी चार्जर और स्पोक व्हील दिए गए हैं। इसमें फ्रंट और रियर मडगार्ड, सिंगल-पीस सीट, फोर्क गैटर, सिंगल-पीस ग्रैब रेल और गोल हेडलैंप मिलेंगे।
अधिक पावरफुल है KTM 390 एडवेंचर X का इंजन
KTM 390 एडवेंचर X में 373cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 43hp की पावर और 37Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन में BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 450cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 6,500rpm पर 24.3hp की पावर और 4,000 से 4,500rpm पर 32Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों मोटरसाइकिलों के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
दोनों बाइक्स में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए KTM 390 एडवेंचर X और रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। एडवेंचर X में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और राइड-बाय-वायर थ्रॉटल मिलता है, जबकि हिमालयन 450 में ड्यूल चैनल ABS और एक स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम की सुविधा मिलने की उम्मीद है। दोनों एडवेंचर बाइक में सामने की तरफ लॉन्ग-ट्रैवल इनवर्टेड फोर्क्स और रियर एंड पर प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिए गए हैं।
कौन-सी बाइक है आपके लिए बेहतर?
भारत में लेटेस्ट बाइक KTM 390 एडवेंचर X की कीमत 2.8 लाख रुपये रखी गई है, वहीं हिमालयन 450 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 2.5 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। भले ही हिमालयन को बेहतर लुक मिला है, लेकिन डुअल-चैनल ABS, स्लिपर क्लच ट्रैक्शन कंट्रोल और पावरफुल इंजन के कारण हमारा वोट KTM 390 एडवेंचर X को जाता है।