Page Loader
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाइक का जारी हुआ टीजर, जल्द हो सकती है लॉन्च 
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाइक में पहले से दमदार इंजन मिलेगा (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाइक का जारी हुआ टीजर, जल्द हो सकती है लॉन्च 

Aug 17, 2023
05:29 pm

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में हिमालयन 450 बाइक को जल्द लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है, जिसमें इसे मुश्किल बर्फीले रास्तों पर दौड़ते हुए दिखाया गया है। इसमें हिमालयन 411 की कमियों को दूर करते हुए अधिक शक्तिशाली इंजन पेश किया है। लेटेस्ट बाइक के सामने एक बड़ी विंडस्क्रीन के साथ चोंच जैसा फ्रंट गार्ड है। सुरक्षा के लिए बाहरी केज भी दिया है, जिस पर रॉयल ​​एनफील्ड बैजिंग मिलेगी।

खासियत 

नई हिमालयन बाइक में मिलेगा दमदार इंजन 

नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक में 450cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जिसमें 40-45bhp की पावर और 40Nm का पीक टॉर्क मिलने की उम्मीद है। इंजन को लो और मिड-एंड ग्रंट के लिए ट्यून किया जाएगा, ताकि यह इंजन पर किसी भी दबाव का सामना किए बिना घूम सके। सस्पेंशन के लिए अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक यूनिट के साथ स्विचेबल ABS का फीचर भी मिलेगा। इसकी कीमत 2.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होने की संभावना है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए टीजर