Page Loader
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इन फीचर्स का हुआ खुलासा 
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला नई हिमालयन जैसे फीचर्स के साथ आएगी (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इन फीचर्स का हुआ खुलासा 

May 13, 2024
11:05 am

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन सेगमेंट में इन दिनों रॉयल एनफील्ड की आगामी गुरिल्ला 450 बाइक चर्चाओं में बनी हुई है। हाल ही में इसे लगातार टेस्टिंग के दौरान सड़क पर देखा गया है। अब इसके टेस्ट म्यूल की साफ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें यह उत्पादन के करीब नजर आती है और दोपहिया वाहन के फीचर्स का खुलासा हुआ है। इसमें नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन से अलग फ्यूल टैंक नजर आता है, जो 17-लीटर से कम क्षमता का होने की संभावना है।

डिजाइन 

इन सुविधाओं के साथ आएगी नई गुरिल्ला 

गुरिल्ला बाइक का मुख्य फ्रेम और सबफ्रेम लगभग हिमालयन 450 के समान है, जिसमें सामान और पैनियर्स को माउंट करने के लिए अतिरिक्त स्ट्रक्चर शामिल नहीं हैं। लेटेस्ट बाइक में गैटर के साथ RSU टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क, रोडस्टर-स्टाइल हैंडलबार, सिंगल-पीस सीट, अलॉय व्हील और रोड-बॉयस्ड टायर दिए हैं, जो हिमालयन से भी मोटे हैं। साथ ही गोल ORVMs, गोल LED हेडलाइट्स इसे नियो-रेट्रो लुक देते हैं। इसके अलावा फैंसी स्विंगआर्म और ड्यूल चैनल ABS के साथ बड़े डिस्क ब्रेक मिलेंगे।

पावरट्रेन 

गुरिल्ला में मिलेगा कंपनी का नया शेरपा 450 इंजन 

गुरिल्ला शेरपा 450 इंजन वाले नए प्लेटफॉर्म पर आने वाली हिमालयन के बाद दूसरी मोटरसाइकिल होगी। बाइक को पावर देने के लिए 452cc, DOHC 4V हेड, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल इंजन मिलेगा, जो 8,000rpm पर 39.5hp की पावर और 5,500rpm पर 40Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा जाएगा। इस दोपहिया वाहन की कीमत 2.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी और यह हार्ले डेविडसन X440, हीरो मावरिक 440 से मुकाबला करेगी।