रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 से कल उठेगा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड कल (17 जुलाई) स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित एक कार्यक्रम में नई गुरिल्ला 450 लॉन्च करेगी। आयोजन भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे शुरू होगा।
यह रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के प्लेटफॉर्म पर बनाई जाने वाली और शेरपा 450cc पावरट्रेन से लैस होगी और ट्रायम्फ स्पीड 400, हीरो मावरिक 440, हार्ले डेविडसन X440 और बजाज डोमिनार 400 से मुकाबला करेगी।
आइये जानते हैं आगामी रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में क्या कुछ मिलेगा।
फीचर
इन सुविधाओं के साथ आएगी गुरिल्ला 450
हिमालयन 450 पर आधारित गुरिल्ला 450 का डिजाइन इससे काफी हद तक अलग होगा। नियो-रेट्रो रोडस्टर लुक में आने वाली इस बाइक में गोल हेडलैंप, स्प्लिट सीट सेटअप और 17-इंच के अलॉय व्हील होंगे।
इसके अलावा, दोपहिया वाहन में हिमालयन 450 के समान गोल TFT डिस्प्ले होगा और इसमें बिल्ट-इन गूगल मैप्स नेविगेशन सहित कई सुविधाएं दी जाएंगी, जबकि लोअर-स्पेक वेरिएंट में सेमी-डिजिटल कंसोल मिलेगा।
इसका पिछला हिस्सा हिमालयन जैसा होगा, जिसमें समान मडगार्ड होगा, लेकिन टेल लैंप नहीं है।
पावरट्रेन
हिमालयन जैसा होगा दमदार इंजन
गुरिल्ला में 452cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 8,000rpm पर 39.5bhp और 5,500rpm पर 40Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क सेटअप और पीछे मोनोशॉक यूनिट की सुविधा होगी, जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे।
हिमालयन की तुलना में मोटरसाइकिल में सीट की ऊंचाई कम और ग्राउंड क्लीयरेंस भी कम होने की उम्मीद है। इसकी शुरुआती कीमत 2.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें बाइक का टेल सेक्शन
VAMOS! #Grr #Guerrilla450 pic.twitter.com/3VWnTGsYA5
— Royal Enfield (@royalenfield) July 15, 2024