
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 का पाइक्स ब्रॉन्ज रंग विकल्प प्रदर्शित, जानिए कब देगी दस्तक
क्या है खबर?
रॉयल एनफील्ड ने गोवा में आयोजित मोटोवर्स 2024 में अपनी गुरिल्ला 450 बाइक का पाइक्स ब्रॉन्ज पेंट स्कीम वाला मॉडल प्रदर्शित किया है।
नए रंग विकल्प में यह अगले साल जनवरी में लॉन्च होगी। वर्तमान में यह मोटरसाइकिल 5 रंग विकल्पों- ब्रावा ब्लू, येलो रिबन, गोल्ड डिप, प्लाया ब्लैक और स्मोक में उपलब्ध है।
इसे 3 वेरिएंट- एनालॉग, डैश और फ्लैश में पेश किया गया है। यह ट्रायम्फ स्पीड 400 और हार्ले डेविडसन X440 से मुकाबला करती है।
बदलाव
इन बदलावों के साथ आएगा नया विकल्प
गुरिल्ला 450 के पाइक्स ब्रॉन्ज रंग विकल्प में रंगीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल की सुविधा हाेगी। सफेद ग्राफिक्स के साथ मैट शेड इसे स्पोर्टी लुक देती है।
यह ब्लैक फिनिश वाले अलॉय व्हील और सीट के साथ फोर्क ट्यूब, गैटर और हेडलैंप केसिंग से लैस है। इसके अलावा कोई अन्य बदलाव नहीं किया है।
इसकी लंबाई 2,090mm, चौड़ाई 833mm, ऊंचाई 1,125mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 169mm पहले के समान है। इसमे सीट की ऊंचाई 780mm और ईंधन टैंक की क्षमता 11-लीटर है।
पावरट्रेन
मौजूदा मॉडल के समान ही होगा पावरट्रेन
गुरिल्ला 450 में 452cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC FI इंजन मिलता है, जो 40ps से अधिक की पावर और 40Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स और एक स्लिपर क्लच से जोड़ा गया है। इसमें एक गोलाकार LED हेडलैंप और शार्प LED टर्न सिग्नल के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन प्रदान करता है, जो टेल लैंप के रूप में भी काम करता है।
इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।