रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की एक्सेसरीज का हुआ खुलासा, जानिए क्या-क्या मिलेगा
रॉयल एनफील्ड ने अपनी रेट्रो-रोडस्टर बाइक गुरिल्ला 450 को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ कई एक्सेसरीज भी पेश की गई हैं, जिनका खुलासा कर दिया गया है। हालांकि, अभी इनकी कीमतों की घोषणा नहीं की गई है। नई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में एक्सेसरीज के तौर पर काले और सिल्वर रंग विकल्पों में सम्प गार्ड की पेशकश की गई है। यह एक्सेसरीज हर तरह की परिस्थिति में बाइक चलाने के दौरान राइडर को सहुलियत प्रदान करती है।
बाइक के साथ पेश की हैं ये खास एक्सेसरीज
रॉयल एनफील्ड की इस लेटेस्ट बाइक के लिए एक्सेसरीज के रूप में बार-एंड मिरर और टूरिंग मिरर भी उपलब्ध है।साथ ही सामान ले जाने के लिए रोडस्टर बाइक के लिए ब्लैक सॉफ्ट पैनियर रेल्स खरीद सकते हैं। इसके अलावा एडवेंचर वाटरप्रूफ इनर बैग, अतिरिक्त सुरक्षा के लिए सिल्वर रेडिएटर ग्रिल, ब्लैक हेडलाइट ग्रिल, इंजन गार्ड, हेडलाइट काउल और विंडशील्ड भी दी गई है। खरीदारों के लिए आरामदायक सवारी के लिए चपटी और गद्दीदार बेंच सीट भी उपलब्ध कराई गई है।
गुरिल्ला की इतनी है कीमत
रॉयल एनफील्ड हिमालयन पर आधारित गुरिल्ला गोलाकार LED हेडलैंप, सिंगल-पीस सीट, छोटे फ्यूल टैंक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है। इसके अलावा एक USB पोर्ट, 2 राइडिंग मोड, राइड-बाय-वायर तकनीक की पेशकश की गई है। इसमें 452cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जिसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस दोपहिया वाहन की शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह ट्रायम्फ स्पीड 400, हार्ले डेविडसन X440 और हीरो मावरिक 440 से मुकाबला करेगी।