रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक बनाम जावा 42 बॉबर: ग्राहकों को कौन-सी बाइक लुभाएगी?
रॉयल एनफील्ड ने मोटोवर्स 2024 में अपनी नई गोन क्लासिक 350 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह मोटरसाइकिल क्लासिक 350 पर आधारित एक बॉबर स्टाइल बाइक है, जिसमें कई बदलाव किए गए हैं। नई राॅयल एनफील्ड गोन क्लासिक को 4 रंग विकल्पों- रेव रेड, ट्रिप टील, पर्पल हेज और शेक ब्लैक में पेश किया गया है। यह जावा 42 बॉबर से मुकाबला करेगी। बाइक्स की तुलना से समझते हैं दोनों में से कौन-सी आपके लिए बेहतर है।
राॅयल एनफील्ड गोन से ज्यादा लंबी है जावा 42
डायमेंशन देखें तो गोन क्लासिक 350 की लंबाई 2,130mm, चौड़ाई 825mm (बिना मिरर), 1,200mm (बिना मिरर) ऊंची और व्हीलबेस 1,400mm है, जो क्लासिक 350 से 10mm ज्यादा है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है, जबकि सीट की ऊंचाई 750mm है, जो क्लासिक से 55mm कम है। वजन 197 किलाेग्राम और फ्यूल टैंक 13-लीटर का है। दूसरी तरफ जावा 42 की लंबाई 2,122mm, चौड़ाई 789mm, ऊंचाई 1,165mm, व्हीलबेस 1,485mm, सीट की ऊंचाई 740mm, फ्यूल टैंक की 14-लीटर और वजन 175 किलोग्राम है।
लुक में ज्यादा प्रीमियम लगती है जावा बाइक
रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 में 100mm लंबा एप हैंडलबार, कटे हुए फेंडर, ऑल-LED लाइटिंग, हटाने योग्य पिलियन सीट और सफेद दीवार वाले ट्यूबलेस टायर्स के साथ आगे 19-इंच और पीछे 16-इंच स्पोक व्हील शामिल हैं। दूसरी तरफ जावा बाइक को आधुनिक-रेट्रो लुक मिलता है, जिसमें गोलाकार LED हेडलैंप और बार-एंड मिरर के साथ स्लैश-कट एग्जॉस्ट और वायर स्पोक और अलॉय व्हील्स मिलते हैं। यह 4 रंगों- ब्लैक मिरर, मिस्टिक कॉपर, जैस्पर रेड और मूनस्टोन व्हाइट में उपलब्ध है।
ऐसा है दोनों में सस्पेंशन सेटअप
गोन क्लासिक के चेसिस में बदलाव किया गया है और हल्के से सिंगल स्विंगआर्म को समायोजित करने के लिए रियर सस्पेंशन को भी दोबारा ट्यून किया गया है। यह आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ड्यूल स्प्रिंग्स से लैस है। दूसरी तरफ जावा बाइक में सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम दिया गया है। दोनों बॉबर बाइक में ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी है।
जावा बाइक का दमदार है इंजन
रॉयल एनफील्ड की लेटेस्ट बाइक में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। जावा 42 बॉबर में 334cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 30.5hp की पावर और 32.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन को आसान बनाने के लिए यह 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है और दोनों में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है।
किफायती विकल्प है जावा 42
गोन क्लासिक की कीमत 2.35 लाख रुपये से शुरू होकर 2.38 लाख रुपये तक जाती है, जबकि जावा 42 बॉबर की 2.13 लाख से 2.30 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है। दिखने में जावा की बाइक थोड़ी प्रीमियम दिखती है और यह रॉयल एनफील्ड बॉबर बाइक की तुलना में थोड़ी किफायती भी है। इसके अलावा इसका इंजन भी दमदार है और यह 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। इस कारण हमारा वोट जावा 42 बॉबर को जाता है।