Page Loader
रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 हो सकती है बॉबर बाइक, ट्रेडमार्क हुआ नाम 
रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 बॉबर बाइक उतारने की तैयारी कर रही है (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 हो सकती है बॉबर बाइक, ट्रेडमार्क हुआ नाम 

Dec 21, 2023
01:34 pm

क्या है खबर?

दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड 350cc सेगमेंट में एक और नई बाइक लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की ओर से इसके लिए राॅयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 नाम ट्रेडमार्क कराया है, जो बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिल के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नाम से ही पता चलता है कि यह डिजाइन में क्लासिक 350 के समान होगी, लेकिन बॉबर वर्जन जैसी विशेषताओं के साथ आएगी।

बॉबर बाइक 

बाॅबर बाइक जैसे होंगे ये फीचर 

राॅयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 में बॉबर बाइक का सिग्नेचर फीचर एक लम्बा हैंडलबार मिलेगा, जो लंबी दूरी की यात्रा में अधिक आरामदायक होता है। इसके सीट डिजाइन और सीट की ऊंचाई में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। साथ ही इसमें थोड़ा आगे की ओर सेट फुटपेग, एक नया एग्जॉस्ट और अलग एग्जाॅस्ट नोट भी होगा। इसके अलावा, 60 के दशक की विंटेज बाइक्स की तरह दोपहिया वाहन के टायर की दीवारों पर चैती रंग मिल सकता है।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन 

गोवा क्लासिक 350 में 349cc, एयर-ऑयल कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा, जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। लेटेस्ट बाइक में सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन-ट्यूब इमल्शन शॉक एब्जॉर्बर मिलेंगे। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इसकी कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।