Page Loader
रॉयल एनफील्ड गोंन क्लासिक 2024 मोटोवर्स में होगी पेश, जानिए कैसा होगा लुक
रॉयल एनफील्ड गोंन क्लासिक 2024 बाइक से अगले महीने पर्दा उठाया जा सकता है (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

रॉयल एनफील्ड गोंन क्लासिक 2024 मोटोवर्स में होगी पेश, जानिए कैसा होगा लुक

Oct 10, 2024
01:56 pm

क्या है खबर?

दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड अपने 350cc लाइनअप में एक और नया मॉडल जोड़ने की तैयारी कर रही है। यह क्लासिक 350 पर आधारित एक बॉबर बाइक होगी। इसका नाम रॉयल एनफील्ड गोंन क्लासिक 350 हो सकता है। यह नाम पिछले साल दिसंबर में ट्रेडमार्क कराया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, यह मोटरसाइकिल अगले महीने 2024 मोटोवर्स में पेश की जा सकती है। इसकी कीमत की घोषणा बाद में किए जाने की संभावना है।

लुक 

क्लासिक 350 की तुलना में मिलेंगे ये बदलाव 

डिजाइन की बात करें तो गोंन क्लासिक 350 में बॉबर बाइक स्टाइल के साथ एक लम्बा एप-स्टाइल वाला हैंडलबार मिलेगा, जो बॉबर बाइक का सिग्नेचर फीचर है। इसके अलावा लेटेस्ट बाइक में सिंगल-स्कूप्ड सीट और व्हाइट वॉल टायर दिए जाएंगे, जाे इसे रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से थोड़ा अलग बनाते हैं। इसकी सीट के डिजाइन और ऊंचाई में भी बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही थोड़ा आगे की ओर सेट फुटपेग, नया एग्जॉस्ट और अलग एग्जाॅस्ट नोट भी होगा।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन 

गोंन क्लासिक 350 में 349cc, एयर-ऑयल कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा, जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। दोपहिया वाहन में सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन-ट्यूब इमल्शन शॉक एब्जॉर्बर मिलेंगे। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इस बाॅबर बाइक की कीमत 2.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।