रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक 4 नवंबर को होगी पेश, जानिए क्या होगा खास
क्या है खबर?
रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर इंतजार अगले महीने खत्म हो जाएगा। दिवाली के बाद 4 नवंबर को इस मोटरसाइकिल से EICMA 2024 में पर्दा उठाया जाएगा।
मिडलवेट सेगमेंट में धाक जमाने के बाद कंपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए लंबे समय से इस बाइक को तैयार कर रही थी।
इसे लाने में दोपहिया वाहन निर्माता ने कोई जल्दबाजी नहीं की है। इसे अगले साल लॉन्च किए जाने की संभावना है।
लुक
बाइक को मिलेगा रेट्रो लुक
इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि इसे शहरी आवागमन के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
अन्य रॉयल एनफील्ड बाइक्स की तरह डिजाइन के मामले में यह रेट्रो लुक में आएगी और पीछे की तरफ बॉबर बाइक जैसा लुक होगा और पीछे की सीट नहीं होगी।
हालांकि, ब्रांड की मोटरसाइकिल की सबसे खास बात इसके एग्जाॅस्ट की गड़गड़ाहट इस इलेक्ट्रिक बाइक में सुनने को नहीं मिलेगी।
बैटरी
बड़े बैटरी पैक के साथ आएगी इलेक्ट्रिक बाइक
आगामी इलेक्ट्रिक बाइक L1A प्लेटफॉर्म पर आ सकती है, जिसे यूरोपीय स्टार्टअप स्टार्क फ्यूचर के सहयोग से विकसित गया है।
बाइक में सबसे खास हाई परफॉर्मेंस बैटरी होगी, जो ज्यादा रेंज प्रदान करेगी। इसके अलावा लागत बढ़ने के कारण इसकी कीमत ICE मॉडल से 3 गुना ज्यादा करीब 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होने की उम्मीद है।
कंपनी की रॉयल एनफील्ड हिमालयन सहित मीटियोर 350, क्लासिक 350 और हंटर 350 को इलेक्ट्रिक अवतार में उतारने की योजना है।