LOADING...
रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक का हुआ खुलासा, पेटेंट में दिखी डिजाइन की झलक 
रॉयल एनफील्ड अगले साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक उतारेगी (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक का हुआ खुलासा, पेटेंट में दिखी डिजाइन की झलक 

Jul 08, 2024
03:03 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने आखिरकार अपनी पहली प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का खुलासा कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 2025 के अंत में पेश की जा सकती है और 2026 की शुरुआत में लॉन्च होने की संभावना है। सामने आई पेटेंट तस्वीरों से पता चलता है कि कंपनी अपनी रेट्रो डिजाइन की विरासत को इस इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन में भी आगे बढ़ाएगी। इसकी समग्र स्टाइल नई है, लेकिन कुछ डिजाइन एलिमेंट्स क्लासिक रेंज से उधार लिए गए हैं।

डिजाइन 

गर्डर फोर्क्स सस्पेंशन से लैस होगी बाइक 

बाइकवाले की रिपोर्ट के अनुसार, इस बाइक की फ्रंट प्रोफाइल काफी अलग है, जिसमें सस्पेंशन के लिए गर्डर फोर्क्स दिए गए हैं। ये फोर्क्स 1920 के दशक की बाइक्स पर देखे जाते थे। इस तरह के फ्रंट सस्पेंशन से साफ है कि कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक के साथ प्रयोग कर रही है। इसके पिछले हिस्से में मडगार्ड, सीट और इंडीकेटर क्लासिक बाइक्स से प्रेरित नजर आते हैं। इसके अलावा एल्यूमीनियम से बने स्विंगआर्म का डिजाइन पुराने जमाने का है।

बैटरी पैक 

शक्तिशाली मोटर के साथ आएगी 

बाइक के बैटरी पैक को चेसिस के बीच रखा गया है। फिलहाल, इलेक्ट्रिक मोटर के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि यह थोड़ी शक्तिशाली होगी। बेल्ट ड्राइव के माध्यम से बिजली को पीछे के पहिये में स्थानांतरित होगी। आगामी मोटरसाइकिल के नाम के बारे कोई जानकारी नहीं है, लेकिन आंतरिक रूप से इसे इलेक्ट्रिक01 कहा जा रहा है। इस दोपहिया वाहन को लगभग 2.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।