रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 और इंटरसेप्टर 650 में मिलेगा ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड अपनी कॉन्टिनेंटल GT 650 और इंटरसेप्टर 650 बाइक्स में ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम पेश करने की तैयारी कर रही है।
सबसे पहले इसे रॉयल एनफील्ड मीटियाेर 350 में पेश किया था, जो अब सुपर मीटियाेर 650, हिमालयन, क्लासिक 350 और हंटर 350 में भी मिलता है।
हाल ही में कॉन्टिनेंटल GT 650 में यह सिस्टम नजर आया है, जिसमें ट्रिपर को स्पीडोमीटर और टैकोमीटर के बीच में लगा गया है। इसकी कीमत करीब 5,000 रुपये होगी।
लाइटिंग सेटअप
दोनों बाइक्स के लाइटिंग सेटअप में भी होगा बदलाव
कॉन्टिनेंटल GT 650 में LED टर्न इंडिकेटर्स भी नजर आए हैं, जबकि अभी तक इन दोनों 650 बाइक्स में हैलोजन टर्न इंडिकेटर और टेल लैंप मिलते हैं।
इसके अलावा बाइक में LED लाइटिंग के साथ एक टेल टाइडी और एक नया सर्कुलर टेल लैंप भी लगाया गया है।
इन बाइक्स को अलाॅय व्हील्स मिलने की भी उम्मीद की जा रही है, जो वर्तमान में केवल ब्लैक आउट वेरिएंट के साथ आते हैं।