रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 650 ट्विन नाम करा रही ट्रेडमार्क, जानिए कब देगी दस्तक
क्लासिक बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड इस साल कई नई मोटरसाइकिल्स लाने की योजना पर काम कर रही है। अब कंपनी ने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन नाम के लिए एक ट्रेडमार्क दायर किया है। यह आगामी क्लासिक 650 का नाम हो सकता है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिसकी स्टाइलिंग क्लासिक 350 के समान ही है। हालांकि, बड़े इंजन के साथ इसमें कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे।
ऐसे होंगे बाइक के फीचर और डिजाइन
क्लासिक 650 ट्विन में क्लासिक 350 के समान हेडलाइट नैकेल, टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, स्प्लिट-सीट सेटअप और मिड-राइज हैंडलबार और मिड-सेट फुटपेग होगा। इसमें कंपनी की अन्य 650 बाइक्स जैसी LED हेडलाइट और हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स के साथ फ्यूल टैंक की साइज शॉटगन 650 के समान है। इसके अलावा 650cc बॉबर बाइक के समान इसमें क्रोम फिनिश के साथ ड्यूलअपस्वेप्ट मटर-शूटर एग्जॉस्ट दिया गया है। सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर की सुविधा मिलेगी।
मौजूदा 650cc बाइक्स जैसा होगा पावरट्रेन
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को 648cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ उतारा जाएगा, जो 47.45PS की पावर और 52Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी जा सकती है। साथ ही ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंजन पर सिल्वर फिनिशिंग के साथ ड्यूल-चैनल ABS जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस दोपहिया वाहन को अगस्त-अक्टूबर के बीच लॉन्च होने की उम्मीद है और कीमत लगभग 3.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहने की उम्मीद है।