
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर की टेस्टिंग में दिखी झलक, शानदार होगा लुक
क्या है खबर?
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड अपनी क्लासिक 350 पर आधारित बॉबर बाइक ला रही है। इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग करते देखा गया है।
यह एक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के समान दिखती है, लेकिन स्ट्रिप्ड डाउन फॉर्म में है और इसमें राइडिंग पोजीशन 'बॉबर' मोटरसाइकिल जैसी है।
तस्वीरों में सामने आए डिजाइन से पता चलता है कि इसमें एक शानदार फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके अलावा फोर्क कवर और आगे-पीछे दोनों तरफ घूमने वाला फेंडर मिलता है।
फीचर
आकर्षक होगा बाइक का ऐप हैंगर हैंडलबार
आगामी बॉबर बाइक का चेसिस और अन्य फीचर क्लासिक 350 के समान होंगे, लेकिन एप हैंगर हैंडलबार और स्टैंडर्ड ट्रिम में राइडर के लिए सिंगल पीस सीट आकर्षण का केंद्र बनेगी।
साथ ही लेटेस्ट बाइक एक हटाने योग्य पिलियन सीट के साथ भी उपलब्ध होगी। पीछे बैठने वाली सवारी के लिए फ्लोटिंग प्रभाव आरामदायक सुविधा प्रदान करेगा।
इसके अलावा दोपहिया वाहन में राइडर को हैंडलबार और फॉरवर्ड सेट फुटपैग तक आरामदायक पहुंच मिलेगी।
पावरट्रेन
क्लासिक 350 के समान ही होगा पावरट्रेन
क्लासिक 350 बॉबर में 349cc, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 6,100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। ट्रांसमिशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर होगा, ब्रेकिंग के लिए आगे-पीछे डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे।
बाइक वायर स्पोक व्हील्स पर सफेद दीवार वाले ट्यूब-प्रकार के टायर लगे होंगे। यह इस साल के अंत तक 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च हो सकती है।