Page Loader
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर का पेटेंट आया सामने, डिजाइन को लेकर हुआ खुलासा
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर बाइक में सीट के 2 विकल्प मिलेंगे (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर का पेटेंट आया सामने, डिजाइन को लेकर हुआ खुलासा

May 08, 2024
01:50 pm

क्या है खबर?

दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड की आगामी क्लासिक 350 बॉबर बाइक की की पेटेंट तस्वीर सामने आई हैं। इसमें बाइक के डिजाइन और फीचर्स के बारे में काफी कुछ जानकारी मिली हैं। डिजाइन पेटेंट और टेस्टिंग के दौरान की तस्वीरों से साफ है कि आगामी बॉबर बाइक को मौजूदा क्लासिक 350 से अलग करने के लिए कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा यह भी संकेत मिले हैं कि इसमें सिंगल-सीट के साथ ड्यूल-सीट सेटअप का विकल्प भी मिलेगा।

रियर सबफ्रेम 

बाइक में जोड़ा जा सकता है हटाने योग्य रियर सबफ्रेम

क्लासिक 350 बॉबर में एक हटाने योग्य रियर सबफ्रेम जोड़ा जा सकता है, जो पीछे की सीट को समायोजित करता है। इसके अलावा, लेटेस्ट बाइक में पीछे की सीट हटाने योग्य होगी और टेल रैक के रूप में सबफ्रेम को भी दोगुना किया जा सकता है। दोपहिया वाहन में स्प्लिट ग्रैब रेल मौजूदा रॉयल एनफील्ड बाइक्स से अलग है और एप-हैंगर हैंडलबार इसकी स्टाइल को बेहतर बनाता है। साथ ही स्पोक व्हील्स पर सफेद दीवार वाले टायर दिए हैं।

पावरट्रेन 

मौजूदा मॉडल जैसा J-सीरीज इंजन मिलेगा 

बॉबर बाइक में 349cc, J-सीरीज इंजन मिलेगा, जो 27Nm का टॉर्क और 20.2bhp की पावर देने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। बाइक में बल्ब लाइटिंग, LCD इनसेट के साथ एनालॉग कंसोल, ड्यूल-चैनल ABS और ट्रिपर-नेविगेशन डायल जैसी सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक के साथ सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ड्यूल शॉक्स होंगे। इसकी कीमत लगभग 2.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।