
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक हुई मंहगी, जानिए कितने बढ़े दाम
क्या है खबर?
रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 बाइक के चुनिंदा वेरिएंट की कीमतों में वृद्धि की है। यह बढ़ोतरी 2,000-3,000 रुपये के बीच की गई है।
इसके बाद बाइक के रेडडिच वेरिएंट की कीमत 1.93 लाख रुपये हो गई है।
इसी प्रकार हेल्सिऑन सिंगल-चैनल ABS, डुअल-चैनल ABS और सिग्नल वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1.95 लाख, 2.02 लाख और 2.13 लाख रुपये हो गई है।
वहीं डार्क वेरिएंट के लिए 2.20 लाख और क्रोम के लिए 2.24 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) देने होंगे।
खासियत
क्लासिक 350 में मिलती है ये खासियत
कंपनी ने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक में कीमत के अलावा कोई अन्य बदलाव नहीं किया है।
बाइक में पहले की तरह ही ट्विन बल्ब पायलट लैंप, एक कर्वी फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट्स और एक साइड-स्लंग एग्जॉस्ट के साथ गोल हेडलाइट मिलती है।
साथ ही इस बाइक के चुनिंदा वेरिएंट अलॉय व्हील्स के साथ आते हैं।
इसमें 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 6,100rpm पर 20.2bhp और 4,000rpm पर 27Nm का टॉर्क प्रदान करता है।