रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 साल के अंत तक हो सकती है लॉन्च, जानिए इसमें क्या मिलेगा
रेट्रो बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड 650cc सेगमेंट में कई बाइक्स लाने की तैयारी कर रही है और इन्हीं में आगामी बुलेट 650 भी शामिल है। लेटेस्ट बाइक की स्टाइलिंग रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के समान ही होगी। इसमें एक गोल हेडलाइट, टीयर-ड्राॅप आकार का फ्यूल टैंक, दोनों सिरों पर घुमावदार फेंडर और एक सिंगल-पीस सीट मिलेगी। इसके अलावा बाइक में पीशूटर ट्विन-साइड एग्जॉस्ट और पीछे की तरफ फेंडर-माउंटेड टेललाइट की सुविधा मिलेगी।
बुलेट 350 के समान होंगे कई फीचर्स
नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 के सस्पेंशन हार्डवेयर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन-साइड रियर स्प्रिंग्स मिलेगी। बेक्रिंग सेटअप में दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाएगी। राइडर की सुरक्षा के लिए बाइक ड्यूल-चैनल ABS के फीचर के साथ आएगी। यह दोपहिया वाहन 350cc मॉडल के समान ट्यूब वाले टायर के साथ वायर-स्पोक व्हील्स से लैस होगी। बाइक के अन्य फीचर्स भी मौजूदा मॉडल के समान होने की संभावना है।
ऐसा होगा नई बुलेट 650 का पावरट्रेन
आगामी रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 में 648cc, पैरेलल-ट्विन, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो वर्तमान में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल GT 650 और सुपर मीटियर 650 में दिया गया है। हालांकि, इस इंजन के बाइक में आउटपुट के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन संभावना है कि यह 47bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। बाइक साल के अंत में लॉन्च हो सकती है और शुरुआती कीमत 2.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहने की उम्मीद है।