नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 अपने मौजूदा मॉडल से कितनी बेहतर होगी? यहां जानिए
क्या है खबर?
क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ही भारत में अपनी नई जनरेशन की बुलेट 350 बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस दोपहिया वाहन के लुक को थोड़ा अपडेट किया गया है।
राइडर की सुरक्षा के लिए बेहतर फीचर्स उपलब्ध होंगे। साथ ही इसमें अपडेटेड 349cc का इंजन दिया गया है। यह लगभग 20hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा।
आइये जानते हैं कि यह नया मॉडल मौजूदा बुलेट से कितना बेहतर है।
लुक
मौजूदा मॉडल के समान ही होगा नई बुलेट का इंजन
2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को डबल क्रैडल चेसिस पर बनाया गया है, वहीं इस बाइक के मौजूदा मॉडल को सिंगल डाउनट्यूब फ्रेम पर बनाया गया है। दोनों मॉडलों के ज्यादातर फीचर्स एक दूसरे के समान ही होंगे।
दोनों मॉडलों में अपराइट हैंडलबार, गोल शीशे, सिंगल-पीस सीट, ट्यूबलर ग्रैब रेल और पीशूटर एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है।
आगामी बाइक में क्रोम केसिंग और हलोजन टर्न सिग्नल के साथ एक गोल हलोजन हेडलाइट और टेललैंप दिए गए हैं।
इंजन
मिलेगा पहले से अधिक पावरफुल इंजन
मौजूदा बुलेट 350 में 346cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 19hp की पावर और 28Nm का टार्क जनरेट करता है।
वहीं आने वाली बुलेट के अपडेटेड मॉडल में 349cc का एयर-एंड ऑयल-कूल्ड, SOHC, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया जा सकता है जो 20.2hp की पावर और 27Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम।
ग्राहकों को इसमें पहले से अधिक पावर मिलेगी। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगी नई बुलेट 350
आने वाली अपडेटेड बुलेट 350 के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे, वहीं इसके मौजूदा मॉडल के फ्रंट व्हील पर डिस्क और रियर पर ड्रम ब्रेक सेटअप दिया गया है।
बेहतर ब्रेकिंग प्रदर्शन के लिए दोनों मॉडलों में सिंगल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को बरकरार रखा जाएगा।
आने वाली बुलेट 350 मॉडल के सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिया जा सकता है।
कीमत
कौन-सा मॉडल है बेहतर?
दोपहिया वाहन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक होगी जो 1.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।
मौजूदा मॉडल की तुलना में इसके अपडेटेड वेरिएंट में कई अपडेट्स किये गए हैं। इसमें नया इंजन और कई अपडेटेड फीचर्स दिए गए हैं। इस वजह से हमारा वोट आगामी बुलेट 350 को जाता है।