रॉयल एनफील्ड की ये बाइक्स जल्द देंगी दस्तक, टेस्टिंग में आ चुकी हैं नजर
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड अपने पोर्टफोलियो के विस्तार में जुटी है और आने वाले महीनों में कई बाइक्स लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। पिछले कुछ दिनों में कई बाइक्स को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बाइक निर्माता अगले महीने इटली में होने जा रहे EICMA 2024 मोटरसाइकिल शो में कुछ नई बाइक्स उतार सकती है। आइये जानते हैं टेस्टिंग में देखी गई मोटरसाइकिल कौन-सी हैं, जो जल्द लॉन्च की जा सकती हैं।
नए रंग विकल्पों में आएगी नई हंटर 350
अपडेटेड रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को हाल ही में कंपनी की चेन्नई स्थित फैक्ट्री के पास देखा गया था। 2025 हंटर 350 में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया, लेकिन नए रंग विकल्पों और ताजा ग्राफिक्स के साथ अपडेट मिलेंगे। इसके अलावा हैलोजन हेडलैंप की जगह LED सेटअप, रीट्यून सस्पेंशन सेटअप और अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। इसे 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च किए जाने की संभावना है और शुरुआती कीमत 1.5 लाख रुपये के आस-पास रहेगी।
नई इंटरसेप्टर 650 में मिलेगा नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल
कंपनी की पिछले 6 सालों से बिक्री पर मौजूद रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 का अपडेट मॉडल लाने की योजना है। मोटरसाइकिल के नए मॉडल को उत्पादन के करीब रूप में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। तस्वीरों से पता चला है कि इसमें रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और गुरिल्ला 450 जैसा नया सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा। इसमें आगे टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलेगा और इसे 2025 की पहली छमाही में शुरुआती 3.2 लाख रुपये कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
बुलेट का 650cc मॉडल में मिलेगा ऐसा पावरट्रेन
बाइक निर्माता बुलेट के 650cc मॉडल पर भी काम कर रही है और यह 2025 के मध्य तक बाजार में आ सकती है। इसे हाल ही में उत्पादन के लिए तैयार रूप में देखा गया था। इसमें शॉटगन 650 और सुपर मीटियोर 650 जैसा चेसिस, गोलाकार हेडलैंप, सिंगल-पीस सीट, वायर-स्पोक व्हील और टियरड्रॉप फ्यूल टैंक मिलेगा। यह 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन से संचालित होगी। इसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये रहने की उम्मीद है।
क्लासिक 350 जैसे लुक में आएगी क्लासिक 650
रॉयल एनफील्ड नई क्लासिक 650 पर भी काम कर रही है, जिसे अगले महीने मोटोवर्स 2024 में पेश किया जा सकता है। कुछ हफ्ते पहले क्लासिक 650 के उत्पादन के लिए तैयार टेस्ट म्यूल को यूनाइटेड किंगडम (UK) में देखा गया। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मोटरसाइकिल EICMA 2024 में लॉन्च होगी। इसकी स्टाइलिंग क्लासिक 350 के समान होगी और इंजन अन्य 650cc बाइक के समान होगा और कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये होगी।
अगले साल दूसरी छमाही में दस्तक देगी बड़ी हिमालयन
दाेपहिया वाहन निर्माता हिमालयन का एक बड़ा वर्जन पेश करने की भी योजना बना रही है। कुछ महीने पहले हिमालयन 650 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। मोटरसाइकिल को 2025 की दूसरी छमाही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें स्प्लिट-सीट सेटअप, सिंगल एग्जॉस्ट पाइप, इंटीग्रेटेड गूगल मैप्स और म्यूजिक कंट्रोल आदि के साथ TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इंजन और ट्रांसमिशन सेटअप अन्य 650cc बाइक्स के समान होगा और कीमत 3.5 लाख रुपये से ज्यादा होगी।
क्लासिक 350 का आएगा बाॅबर बाइक वर्जन
रॉयल एनफील्ड अपनी लोकप्रिय क्लासिक 350 का बॉबर बाइक वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसमें क्लासिक 350 की तुलना में कई कॉस्मेटिक अपडेट मिलेंगे। पेटेंट तस्वीरों में इसे सिंगल सीट, स्प्लिट ग्रैब रेल्स, मोटे रियर फेंडर, सीधे हैंडलबार, आगे की ओर स्थित फुट पेग्स के साथ देखा गया है। हालांकि, इंजन और गियरबॉक्स क्लासिक 350 से उधार लिया जाएगा। इसकी कीमत लगभग 2.30 लाख रुपये हाेगी।
इस साल के अंत तक आएगी बियर 650
बाइक निर्माता इंटरसेप्टर 650 पर आधारित नई बियर 650 बाइक ला रही है, जिसमें स्क्रैम्बलर-प्रेरित स्टाइल मिलेगी। यह एक गोलाकार LED हेडलैंप, स्मूथ ईंधन टैंक, एक सिंगल-पीस सीट और न्यूनतम बॉडी पैनल से लैस होगी। डिजाइन में एक ट्यूबलर ग्रैब रेल और क्रोम आवरण के साथ एक गोलाकार LED टेल लैंप भी शामिल है, जबिक दोनों तरफ LED टर्न इंडिकेटर होंगे। यह इस साल के अंत तक दस्तक देगी और कीमत 3.2 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।