Page Loader
रॉयल एनफील्ड की बाइक्स हुई महंगी, जानिए कितनी है नई कीमत 
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

रॉयल एनफील्ड की बाइक्स हुई महंगी, जानिए कितनी है नई कीमत 

May 31, 2023
11:05 am

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपनी बाइक्स की कीमतों में इजाफा किया है। इनमें सुपर मीटियोर 650, बुलेट 350 सहित स्क्रैम 411 मॉडल शामिल हैं। बुलेट 350 के सभी मॉडल्स की कीमत में करीब 3,000 रुपये की वृद्धि की गई है। इसके बाद, अब रॉयल एनफील्ड बुलेट के किक-स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 1.60 लाख रुपये है और इलेक्ट्रिक स्टार्ट ट्रिम की 1.69 लाख रुपये है। वहीं दोपहिया वाहन निर्माता की स्क्रैम 411 बाइक अब 3,390 रुपये महंगी हो गई है।

कीमत में इजाफा

रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर हुई 6,000 रुपये महंगी 

रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 देश में कंपनी की सबसे महंगी पेशकश है, जिसकी शुरुआती कीमत पहले 3.49 लाख रुपये थी। इस बाइक की कीमत में सबसे ज्यादा करीब 6,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कीमत वृद्धि के बाद, इसके किफायती एस्ट्रल वेरिएंट की कीमत 3.55 लाख रुपये हो गई है। जबकि इसके मिड-स्पेक इंटरस्टेलर और रेंज-टॉपिंग सेलेस्टियल वेरिएंट को क्रमश: 3.70 लाख रुपये और 3.85 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है।