अगस्त में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में हुई 53 प्रतिशत की वृद्धि, निर्यात भी बढ़ा
दिग्गज बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने अगस्त महीने की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। सालाना आधार पर कंपनी की बिक्री में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं, निर्यात के मामले में भी कंपनी को फायदा हुआ है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने कंपनी ने कुल 70,112 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही, जो पिछले साल इसी दौरान बेची गईं बाइक्स की तुलना में 52.88 प्रतिशत अधिक है।
पिछले महीने कैसी रही कंपनी की बिक्री?
बता दें कि अगस्त महीने में रॉयल एनफील्ड ने देश में कुल 70,112 बाइक्स की बिक्री की है। यह एक साल पहले इसी दौरान कंपनी द्वारा बेची गई 45,860 यूनिट्स की तुलना में 52.88 प्रतिशत अधिक है। कंपनी को अन्य देशों में बाइक्स निर्यात करने के मामले में भी फायदा हुआ है। अगस्त में कंपनी कुल 7,220 यूनिट्स बाइक निर्यात करने में सफल रही, जो पिछले साल इसी दौरान के मुकाबले लगभग 6 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी के 350cc वाहनों की है सबसे अधिक मांग
भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की 350cc बाइक्स की सबसे अधिक मांग है। पिछले महीने इस सेगमेंट में कंपनी ने कुल 62,236 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, अन्य सेगमेंट में यह आंकड़ा 7,876 यूनिट्स रहा।
जुलाई में कैसी थी कंपनी की बिक्री?
जुलाई में कंपनी ने देश में कुल 55,555 बाइक्स की बिक्री की थी। यह एक साल पहले इसी दौरान कंपनी द्वारा बेची गई 44,038 यूनिट्स की तुलना में 29 प्रतिशत अधिक था। उस दौरान कंपनी को अन्य देशों में बाइक्स निर्यात करने के मामले में भी फायदा हुआ था। जुलाई में कंपनी ने कुल 9,026 यूनिट्स बाइक निर्यात करने में सफल रही। पिछले साल के मुकाबले यह लगभग 90 प्रतिशत अधिक था।
न्यूजबाइट्स प्लस
वर्तमान में क्लासिक बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड बाजारों में अपनी पकड़ मजबूत करने की योजना पर काम कर रही है। पिछले महीने ही कंपनी ने अपनी सबसे किफायती हंटर 350 बाइक को भारत में उतारा है। कंपनी तीन 650cc बाइक्स- मीटियोर 650, शॉटगन 650 और बॉबर 650 लॉन्च करने वाली है। वहीं, एडवेंचर सेगमेंट में भी कंपनी नई हिमालयन 450 उतारने वाली है। हाल ही में बॉबर 650 और हिमालयन 450 को एक साथ टेस्टिंग करते स्पॉट किया गया है।