
रॉयल एनफील्ड ने हंटरहुड स्ट्रीट कल्चर फेस्टिवल किया घोषित, जानिए कब होगा आयोजन
क्या है खबर?
दिग्गज क्लासिक बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने हंटरहुड की घोषणा की है, जो 26 अप्रैल को मुंबई और नई दिल्ली में एक साथ आयोजित होने वाला एक स्ट्रीट कल्चर फेस्टिवल है।
यह कार्यक्रम मुंबई में रिचर्डसन एंड क्रुडास कॉम्प्लेक्स और नई दिल्ली में DLF एवेन्यू साकेत में आयोजित किया जाएगा।
हंटरहुड फेस्टिवल रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से प्रेरित है, जो ब्रांड के अनुसार, शहरी खोजकर्ताओं और नए जमाने के सवारों के लिए तैयार की गई मोटरसाइकिल है।
गतिविधि
फेस्टिवल में होंगे ये आयोजन
कंपनी के अनुसार, यह कार्यक्रम विभिन्न समुदायों को एक साथ लाने के लिए डिजाइन किया गया है, जो सड़कों को अपने रचनात्मक स्थान के रूप में साझा करते हैं।
स्ट्रीट कल्चर फेस्टिवल में स्केटबोर्डिंग, डांस, म्यूजिक, आर्ट और स्ट्रीटवियर का मिश्रण पेश किया जाएगा।
इस दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा लाइव संगीत और DJ सेट, स्ट्रीट आर्ट टेकओवर और इंडी स्ट्रीटवियर पॉप-अप का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलावा सड़कों की संस्कृति जीने वालों की कहानियां सुनने का मौका मिलेगा।
हंटर 350
5 लाख के पार जा चुकी है हंटर की बिक्री
यह आयोजन हंटर 350 पर आधारित है, जिसे 2022 में लॉन्च किया गया था। इस मोटरसाइकिल ने इस साल जनवरी में 5 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर एक नया मील का पत्थर स्थापित किया था।
यह J-सीरीज आर्किटेक्चर पर आधारित है। बेस रेट्रो ट्रिम को छोड़कर अन्य सभी वेरिएंट ट्यूबलेस टायर और ब्लैक अलॉय व्हील से लैस हैं।
मोटरसाइकिल निर्माता नियमित सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित करती है, जिसमें गोवा में मोटोवर्स और हिमालयन ओडिसी इसके सबसे उल्लेखनीय समारोह हैं।