Page Loader
रॉयल एनफील्ड ने की आर्ट ऑफ मोटरसाइकलिंग विजेताओं की घोषणा, मिलेगा 1.5 लाख रुपये का पुरस्कार 
रॉयल एनफील्ड के आर्ट ऑफ मोटरसाइकलिंग अभियान के विजेताओं 1.5 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा (तस्वीर: ट्विटर@royalenfield)

रॉयल एनफील्ड ने की आर्ट ऑफ मोटरसाइकलिंग विजेताओं की घोषणा, मिलेगा 1.5 लाख रुपये का पुरस्कार 

Apr 26, 2023
04:32 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने आर्ट ऑफ मोटरसाइकलिंग के तीसरे सीजन के विजेताओं की घोषणा की है। प्रतियोगिता में ओंकार पाटिल ने पहले, मोहम्मद अरबाज ने दूसरे, सर्वेश रवींद्र कीर ने तीसरे, प्रेम अहिरे ने चौथे और किशोर कुमार ने पांचवें स्थान पर कब्जा जमाया है। इन 5 विजेताओं में से प्रत्येक को 1.5 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा। साथ ही शीर्ष 2 विजेताओं को रॉयल एनफील्ड की डिजाइन टीम के साथ इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा।

बयान

कंपनी ने अगला सीजन बड़ा होने के दिए संकेत 

रॉयल एनफील्ड के मुख्य ब्रांड अधिकारी मोहित धर जायल ने कहा, "द आर्ट ऑफ मोटरसाइकलिंग को कलाकारों और बाइक के प्रति जुनूनी लोगों के लिए एक मंच के रूप में पेश किया गया था।" उन्होंने कहा, "इसके तीसरे सीजन में रिकॉर्ड संख्या में पंजीकरण और प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं, जो इस कार्यक्रम को भविष्य में और बड़ा करने की क्षमता को दर्शाता है।" बता दें प्रतियोगिता के इस सीजन में 54,000 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया था।