Page Loader
राॅयल एनफील्ड 350 बॉबर में मिलेगा नए डिजाइन का हैंडलबार, जानिए कब होगी लॉन्च 
राॅयल एनफील्ड 350 बॉबर बाइक क्लासिक 350 पर आधारित है (तस्वीर: राॅयल एनफील्ड)

राॅयल एनफील्ड 350 बॉबर में मिलेगा नए डिजाइन का हैंडलबार, जानिए कब होगी लॉन्च 

Jun 27, 2023
12:06 pm

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में क्लासिक 350 पर आधारित बॉबर बाइक लाने की तैयारी कर रही है। यह एक लाइफस्टाइल बाइक होगी, जिसे J-प्लेटफॉर्म पर तैयारी किया जाएगा। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है और नई तस्वीरों में इसे रेट्रो लुक में सफेद रंग के टायर्स के साथ देखा गया है। इसमें वेस्टर्न चॉपर बाइक्स जैसा एप-हैंगर लुक में नया हैंडलबार और सिंगल सीट मिलेगी। ग्राहकों को स्प्लिट सीट का विकल्प भी दिया जाएगा।

पावरट्रेन

ऐसा हाेगा नई बॉबर बाइक का पावरट्रेन 

नई बॉबर में क्लासिक 350 के समान 349cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही लेटेस्ट बाइक में रियर फेंडर को स्विंगआर्म पर लगाया गया है। यह बाइक इस साल के अंत तक वैश्विक स्तर पर पेश होगी, जबकि भारत में इसकी लॉन्चिंग 2024 की दूसरी छमाही तक हो सकती है। इसकी कीमत मौजूदा क्लासिक 350 के टॉप वेरिएंट की 2.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।