रोल्स रॉयस ने अपनी कन्वर्टिबल कार डॉन का प्रोडक्शन किया बंद
लग्जरी कार निर्माता रोल्स रॉयस ने अपनी रोल्स रॉयस डॉन का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। ब्रिटिश कंपनी ने इसे 2015 में दो वेरिएंट में पेश किया गया था। यह 4-सीटर कन्वर्टिबल कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है। कंपनी ने डॉन का अपडेटेड ब्लैक बैज वर्जन भी पेश किया था। इसे एक नए एग्जॉस्ट सिस्टम और एक ट्वीक्ड इंजन के साथ लाया गया, जो इसके बेस मॉडल से अधिक पावर जनरेट करता है।
5 सेकेंड में पकड़ लेती है 100 किमी/घंटे की रफ्तार
डॉन में ट्विन-टर्बो 6.6-लीटर V12 इंजन दिया गया, जो 563bhp का पावर और 780Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। लग्जरी कार महज 5 सेकेंड में 100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है, जिसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटे है। भारत में इस लग्जरी कार की शुरुआती कीमत 5.92 करोड़ (एक्स-शोरूम) है। बता दें, कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार स्पेक्टर को लाने की तैयारी कर रही है, जो एक चार्ज में 418 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।