रोल्स रॉयस फैंटम गोल्डफिंगर एडिशन पेश, जानिए क्या है इसमें खास
ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता रोल्स रॉयस ने फैंटम का गोल्डफिंगर लिमिटेड एडिशन पेश किया है। यह 1964 में आई जेम्स बॉन्ड की फिल्म के खलनायक ऑरिक गोल्डफिंगर की 1937 फैंटम III सेडांका डे विले से प्रेरित है। यह फिल्म गोल्डफिंगर के 60 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए पेश की गई है और इसकी केवल एक गाड़ी बनाई जाएगी। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में गोल्डफिंगर फैंटम III के समान रंग दिया गया है।
ऐसा है गाड़ी का लुक
रोल्स रॉयस फैंटम के गोल्डफिंगर एडिशन में यलो टोन 1937 की फैंटम III से मेल खाता हुआ है, जिसमें चारों ओर ड्यूल-टोन काले और पीले रंग का डिजाइन है। इसके अलावा 18 कैरेट सोने से मढ़ी हुई स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी की आकृति, फ्लोटिंग सिल्वर हबकैप के साथ काले 21-इंच के पहिये भी मिलते हैं। इंटीरियर में सेंटर कंसोल के भीतर छिपा हुआ एक चमकदार 18 कैरेट सोने का बार और एयर वेंट और ट्रेडप्लेट्स पर सोना चढ़ाया हुआ है।
गाड़ी का VIN नंबर भी है 007
फैंटम गोल्डफिंगर में नेवी लेदर और रॉयल वॉलनट लिबेरी का उपयोग किया है। बैठने की जगह पर गोल्ड की सिलाई, सीट पाइपिंग सेक्शन पर गोल्ड की गोलियां और हेडरेस्ट पर सोने का 'RR' मोनोग्राम है। VIN प्लेट 24-कैरेट सोने से तैयार की गई है और जेम्स बॉन्ड संदर्भ के लिए अंतिम 3 अंक 007 है। लग्जरी कार के अंदर फिल्म से जुड़े कई दृश्यों की झलक पेश की गई है, जबकि इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प मानक मॉडल के समान है।