रिवियन ने फॉक्सवैगन के साथ वाहन उत्पादन से किया इनकार, साॅफ्टवेयर करेगी साझा
दिग्गज अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता रिवियन की फॉक्सवैगन के साथ वाहनों का उत्पादन करने की कोई योजना नहीं है। पिछले दिनों एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि रिवियन सॉफ्टवेयर से परे हालिया साझेदारी का विस्तार करने के लिए जर्मन कार निर्माता के साथ प्रारंभिक बातचीत कर रही थी। इसके बाद अमेरिकी कंपनी ने इस रिपोर्ट का खंड़न करते हुए कहा कि फिलहाल उसका इस दिशा में कोई विचार नहीं है।
रिपोर्ट पर कंपनी ने कही यह बात
जर्मन अखबार हैंडेल्सब्लैट ने रिपोर्ट दी थी कि विस्तारित साझेदारी में फॉक्सवैगन के दक्षिण कैरोलिना प्लांट में रिवियन की R2 SUV का उत्पादन शामिल हो सकता है। इसके बाद रिवियन के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को किए एक ईमेल में कहा, "फॉक्सवैगन समूह के साथ वाहनों के उत्पादन की योजना नहीं है।" उन्होंने यह भी कहा कि रिवियन ने इलिनोइस के अपने प्लांट में R2 का उत्पादन शुरू करने की योजना नहीं बदली है, इसके बाद जॉर्जिया प्लांट में उत्पादन होगा।
पिछले सप्ताह फॉक्सवैगन ने की थी निवेश की घोषणा
पिछले सप्ताह फॉक्सवैगन ने टेस्ला की प्रतिद्वंद्वी रिवियन में 5 अरब डॉलर (करीब 41,790 करोड़ रुपये) का निवेश करने की घोषणा की थी। इसके तहत इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर और सॉफ्टवेयर साझा किए जाएंगे। फॉक्सवैगन ने कहा है कि वह 2026 से दक्षिण कैरोलिना प्लांट में स्काउट-ब्रांडेड इलेक्ट्रिक SUV और पिकअप का उत्पादन करने की योजना बना रही है। दूसरी तरफ स्काउट मोटर्स के एक प्रवक्ता ने कहा, "हमने रिवियन वाहनों के उत्पादन के बारे में कोई बातचीत नहीं की है।"