रिवोल्ट RV1 ने एक सप्ताह में हासिल की जबरदस्त बुकिंग, मिलते हैं ये खास फीचर
रिवोल्ट मोटर्स की हाल ही में लॉन्च हुई RV1 इलेक्ट्रिक बाइक को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इस बाइक ने एक सप्ताह के भीतर 16,000 से अधिक बुकिंग हासिल की है। रिवोल्ट इस बाइक को 2 वेरिएंट- RV1 और RV1+ में पेश किया गया है। यह मोटरसाइकिल एक बार चार्ज करने पर 160 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। कंपनी बाइक और बैटरी पर 5 साल/75,000 किलोमीटर की वारंटी और चार्जर पर 2 साल की वारंटी दे रही है।
बड़ी LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है RV1
रिवोल्ट RV1 के फीचर्स की बात करें तो इसमें हेडलाइट्स, टेललाइट्स और लाइसेंस प्लेट के लिए LED यूनिट दी गई है और यह 6-इंच का डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा यह ड्यूल डिस्क ब्रेक, मल्टीपल स्पीड मोड और एक रिवर्स मोड जैसी सुविधाओं से लैस है। सस्पेंशन के लिए लेटेस्ट बाइक में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉकर्स हैं, जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
2 बैटरी विकल्पों में पेश की है RV1
RV1 को 2 बैटरी के साथ पेश किया है। बेस मॉडल 2.2kWh बैटरी पैक से लैस है, जो सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज देता है, जबकि RV1+ वेरिएंट 3.24kWh बैटरी के साथ 160 किलोमीटर तक चलेगा। इसे 2 घंटे और 15 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि फास्ट चार्जर से 1.5 घंटे लगते हैं। दोपहिया वाहन की कीमत 84,990 रुपये से शुरू होकर 99,990 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।