Page Loader
रिवोल्ट RV ब्लेजएक्स इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, जानिए इसके फीचर और कीमत 
रिवोल्ट RV ब्लेजएक्स इलेक्ट्रिक बाइक को 2 रंग विकल्पों में पेश किया गया है (तस्वीर: रिवोल्ट)

रिवोल्ट RV ब्लेजएक्स इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, जानिए इसके फीचर और कीमत 

Feb 25, 2025
04:54 pm

क्या है खबर?

रिवोल्ट मोटर्स ने भारत में अपनी RV ब्लेजएक्स इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है। इसमें एंट्री-लेवल RV1 कम्यूटर बाइक से कई कंपोनेंट साझा किए गए हैं। ब्लेजएक्स 2 रंगों- स्टर्लिंग सिल्वर ब्लैक और एक्लिप्स रेड ब्लैक में उपलब्ध होगी। बाइक में सबसे बड़ा बदलाव यह है कि इसमें अधिक शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर है, जो RV1+ के समान बैटरी पैक द्वारा संचालित है। बाइक निर्माता ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग खोल दी है और डिलीवरी 1 मार्च से शुरू होगी।

फीचर 

इन फीचर्स से लैस है ब्लेजएक्स

RV ब्लेजएक्स काफी हद तक RV1 के समान है, जिसमें समान गोल हेडलैंप और गढ़ा गया फ्यूल टैंक और साइड पैनल हैं। इसके अलावा सिंगल-पीस सीट और ग्रैब रेल को भी बरकरार रखा गया है। लेटेस्ट बाइक में रिवर्स मोड, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, GPS और जियोफेंसिंग जैसी ऐप कनेक्टिविटी सुविधाएं मिलेंगी। सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे ट्विन शॉक्स की सुविधा होगी, जबकि ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे डिस्क ब्रेक की सुविधा होगी।

रेंज 

इतनी रेंज देगी मोटरसाइकिल 

ब्लेजएक्स 3.24kWh बैटरी पैक से लैस है, जो RV1 की 2.8kw मोटर के मुकाबले अधिक शक्तिशाली 4.1kw इलेक्ट्रिक मोटर को शक्ति प्रदान करता है। बैटरी पैक मोटरसाइकिल में 150 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है, जो RV1 से 10 किलोमीटर कम है। इस दोपहिया वाहन की सीट की ऊंचाई 790mm, व्हीलबेस 1,350mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm भी RV1 के समान है। इसका वजन 113 किलोग्राम है, जो RV1 से 3 किलोग्राम अधिक है।