खरीदना चाह रहे नई रेट्रो बाइक, 5 लाख में उपलब्ध इन मॉडलों पर करें विचार
पूरी दुनिया की तरह भारत में भी रेट्रो-इंस्पायर्ड मोटरसाइकिल्स का जबरदस्त क्रेज है। लोग तेजी से 'नियो-रेट्रो' अपील वाली बाइक्स चुन रहे हैं क्योंकि ये स्ट्रीटफाइटर और क्रूजर बाइक्स वाली फीचर्स से लैस होती हैं। रॉयल एनफील्ड, होंडा और कावासाकी जैसी बाइक निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में कई मॉडल बिक्री के लिए उतार चुकी हैं। आज हम आपके लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ बेहतरीन रेट्रो बाइक्स की जानकारी लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से कम है।
कीवे SR 125: कीमत 1.19 लाख रुपये से शुरू
कीवे SR 125 एक साधारण रेट्रो बाइक है और इसमें 14.5-लीटर का ईंधन टैंक, एक गोल हेडलैंप यूनिट, एक रिब्ड-पैटर्न की सीट, एक गोलाकार टेललैंप और 17-इंच वायर-स्पोक व्हील दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, एक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह बाइक 125cc के सिंगल-सिलेंडर वाले SOHC, एयर-कूल्ड इंजन (9.7hp/8.2Nm) द्वारा संचालित है।
कावासाकी W175: कीमत 1.47 लाख रुपये
रेट्रो-प्रेरित कावासाकी W175 को डबल-क्रैडल चेसिस फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें एक टियरड्रॉप-शेप्ड का फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, मटर-शूटर एग्जॉस्ट सिस्टम, वायर-स्पोक व्हील्स और एक सर्कुलर हैलोजन हेडलाइट दिए गए हैं। इसके फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक, रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक, सिंगल-चैनल ABS, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। इसमें 177cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 12.8hp की पावर और 13.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350: कीमत 1.5 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली रेट्रो मोटरसाइकिलों में से एक है। इसमें टियर ड्रॉप के आकार का ईंधन टैंक, एक गोल हलोजन हेडलैम्प, एक रिब्ड-पैटर्न सीट, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और एक गोलाकार LED टेललैंप दिए गए हैं। इसमें दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, सिंगल-/डुअल-चैनल ABS, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। यह बाइक 349cc वाले एयर-कूल्ड, J-सीरीज़, सिंगल-सिलेंडर इंजन (20.2hp/27Nm) के साथ आती है।
होंडा CB350RS: कीमत 2.14 लाख रुपये
2023 होंडा CB350RS को अब फैक्ट्री-फिटेड कस्टमाइज़ेशन किट मिलती है। इसमें एक तराशा हुआ ईंधन टैंक, एक गोल LED हेडलाइट, एक सिंगल-पीस सीट, एक साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम और अलॉय व्हील दिए गए हैं। राइडर की सुरक्षा के लिए इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC), टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम दिए गए हैं। यह बाइक 348.6cc वाले एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलेंडर इंजन (20.8hp/30Nm) द्वारा संचालित है।
जोंटेस GK350: कीमत 3.47 लाख रुपये
नियो-रेट्रो लुक्स के साथ जोंटेस GK350 भारत में सबसे अधिक फीचर वाली मोटरसाइकिलों में से एक है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, रेडिएटर श्राउड्स, अंडाकार आकार का प्रोजेक्टर LED हेडलाइट, स्लीक LED टेललैंप, वायर-स्पोक व्हील्स और फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, ड्यूल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। यह बाइक 348cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन (38.8hp/32.8Nm) द्वारा संचालित है।