रेनो भारत में 2025 में लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए योजना
कार निर्माता रेनो भारत में 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। इसको लेकर रेनाे इंडिया ऑपरेशंस के कंट्री CEO और प्रबंध निदेशक वेंकटराम मामिलपल्ले ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा, "हम 2025 से EV सेगमेंट में आक्रामक स्थिति के साथ और 4-मीटर से अधिक लंबाई वाली C-सेगमेंट की बड़ी कारों में भी प्रवेश कर रहे हैं।" यह EV उन 3 मॉडल्स में से एक होगा, जिन्हें कंपनी 2025 में पेश करने की योजना बना रही है।
रेना-निसान करेगी 5,300 करोड़ रुपये का निवेश
रेनो और निसान 2 छोटी इलेक्ट्रिक कारों सहित 6 नए मॉडल विकसित करने के लिए 5,300 करोड़ रुपये का निवेश भी कर रही हैं। इनमें से 3 कारें निसान की, जबकि अन्य 3 रेनो की होंगी। कंपनी के CEO ने साफ तौर पर कहा है कि कंपनी IEC वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में परिवर्तित नहीं कर रही है। बता दें, वर्तमान में रेनो के भारतीय पोर्टफोलियो में तीन मॉडल- रेनो क्विड, किगर और ट्राइबर शामिल हैं।