
रेनो भारतीय बाजार में जल्द उतारेगी ये 5 नई गाड़ियां
क्या है खबर?
फ्रांसीसी कार निर्माता रेनो ने भारतीय बाजार में 2027 तक 5 नए मॉडल उतारने की घोषणा की है। इन गाड़ियों में नई ट्राइबर और किगर शामिल होगी।
हालांकि, यह खुलासा नहीं किया है कि इनमें क्या बदलाव किया जाएगा। इनके अलावा, कंपनी एक B+ और एक C सेगमेंट SUV भी लाएगी।
साथ ही बिगस्टर कॉन्सेप्ट पर आधारित नई रेनो डस्टर का 7-सीटर वर्जन भी यहां लाने की उम्मीद है, जिसके अगले साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है।
इलेक्ट्रिक कार
रेनो क्विड पर आधारित होगी इलेक्ट्रिक कार
रेनो की योजना में पांचवां मॉडल एक इलेक्ट्रिक कार होगी, जो संभवतः क्विड EV हो सकती है।
यह मौजूदा रेनो क्विड से थोड़ी अलग होगी, जिसका बंपर, लाइट और ग्रिल एक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के अनुरूप बदले जाएंगे।
यूरोप में इलेक्ट्रिक क्विड 26.8kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जो 295 किलोमीटर की रेंज देती है। हालांकि, भारतीय-स्पेक में बैटरी पैक अलग हो सकता है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है।
अपडेटेड मॉडल
पोर्टफोलियो को किया अपडेट
रेनो ने 2024 के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल- क्विड, ट्राइबर और किगर को अपडेट किया है। रेनो क्विड के चुनिंदा वेरिएंट की कीमतें 22,000 रुपये तक कम किए गए हैं।
इसी प्रकार, नए अपडेट के साथ ट्राइबर के RXE वेरिएंट पर 34,000 रुपये और RXL वेरिएंट पर 30,000 रुपये की कटौती हुई है।
इसके अलावा, रेनो किगर के बेस वेरिएंट पर 50,000 रुपये घटाए हैं, जबकि अन्य वेरिएंट पर 5,000 रुपये से 47,000 रुपये कम किए हैं।