रेनो भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी 3 नई गाड़ियां, जानिए कौनसी होगी पहली
कार निर्माता रेनो आगामी 4 सालों में भारतीय बाजार में नई कार्डियन SUV सहित 3 नए मॉडल उतारने की योजना बना रही है। फ्रांसीसी कंपनी अब ICE मॉडल्स की तुलना में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों पर ज्यादा ध्यान देगी। वाहन निर्माता 2027 तक 8 नए मॉडल लॉन्च करने के लिए 3 बिलियन यूरो (करीब 2.65 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। इनमें से 3 मॉडल की योजना भारत के लिए बनाई गई है।
इस प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगी नई कारें
रेनो के नए मॉडल्स में से पहला एक नए मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जिसका उपयोग भारत, तुर्की, लैटिन अमेरिका और उत्तरी अफ्रीका के देशों के लिए वाहनों के निर्माण के लिए किया जाएगा। कार निर्माता एक कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (CMA) प्लेटफॉर्म की भी योजना बना रहा है, जिसे चीनी साझेदार जीली के साथ संयुक्त रूप से विकसित किया जाएगा। नया मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म आगामी हाइब्रिड 4X4 पिकअप ट्रक का बेस भी बनेगा।
किगर से प्रेरित है नई कार्डियन का लुक
रेनो कार्डियन को पहले मोरक्को और लैटिन अमेरिकी देशों में पेश किया जाएगा, बाद में यह भारत में दस्तक देगी। यह रेनो किगर SUV से प्रेरित दिखती है। इसमें नए 1.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है, जो 123 bhp की पावर और 220 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इंजन को 6-स्पीड DCT ट्रांसमिशन यूनिट से जोड़ा गया है। यह भारत में अगले साल 12 लाख रुपये के आस-पास लाॅन्च की जा सकती है।