रेनो ट्राइबर के टर्बो पेट्रोल इंजन के लिए करना होगा इंतजार, अगले साल होगा लॉन्च
फ्रेंच ऑटो कंपनी रेनो ने घोषणा कर बताया कि वह इस साल ट्राइबर का टर्बो पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च नहीं करेगी। इस वेरिएंट को कंपनी अगले साल यानी 2022 में लाएगी। पहले आई खबरों के अनुसार इसे इस साल के अंत में लॉन्च किया जाना था। रेनो इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) वेंकटराम मामिलपल्ले के अनुसार अभी इस वेरिएंट पर काम चल रहा है। लॉन्चिंग से पहले इसके इंजन से लेकर फीचर्स तक कई जानकारियां सामने आ गई है।
कैसा है कार का डिजाइन?
रेनो ट्राइबर के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट में क्रोम ग्रिल, सिल्वर स्किड प्लेट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs) और एक रियर स्पॉइलर लगाया गया है। इस कार को कॉम्पैक्ट डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा इसमें ब्लैक आउट बी पिलर्स, आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVMs), व्हील आर्क क्लैडिंग और 15 इंच के पहिये लगाए गए हैं। कार की लंबाई 3,990mm, व्हीलबेस 2,636mm और 84 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
इन फीचर्स से लैस होगा केबिन
कंपनी के इस टर्बो वेरिएंट में डुअल टोन डैशबोर्ड, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, पावर विंडो, एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और रियर एयर कंडीशनर वेंट के साथ सात सीटर केबिन दिया जा सकता है। इसके अलावा इसके केबिन में एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला क्वाड स्पीकर और 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी लगा होगा। सुरक्षा के लिए इसमें चार एयरबैग्स, एक इंजन इम्मोबिलाइजर, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और एक रियर व्यू कैमरा मिलेगा।
कार में दिया जाएगा दमदार इंजन
रेनो ट्राइबर के टर्बो वेरिएंट में 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 98.6bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 160Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम होगा। वहीं, वर्तमान में बाजार में मौजूद ट्राइबर में 1.0 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 72bhp की पावर और 96Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। यह इंजन पांच स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
क्या होगी कीमत?
कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग डेट की कोई जानकारी नहीं दी है। साथ ही इसकी कीमत का भी खुलासा नहीं किया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत मौजूदा वेरिएंट से अधिक होगी। वर्तमान वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.20 लाख रुपये है।