Page Loader
रेनो ट्राइबर फेसलिफ्ट भारत में 23 जुलाई को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे बदलाव 
रेनो ट्राइबर फेसलिफ्ट नए फ्रंट लुक के साथ आएगी (तस्वीर: रेनो)

रेनो ट्राइबर फेसलिफ्ट भारत में 23 जुलाई को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे बदलाव 

Jul 08, 2025
01:28 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता रेनो ने भारतीय बाजार में ट्राइबर फेसलिफ्ट की लॉन्च तारीख का खुलासा कर दिया है, जो 23 जुलाई को दस्तक देगी। 2019 में लॉन्च होने के बाद से यह कॉम्पैक्ट MPV का पहला बड़ा अपडेट होगा, जिसमें ज्यादा फीचर के साथ कॉस्मेटिक अपडेट भी मिलने की उम्मीद है। मैकेनिकली नई रेनो ट्राइबर में कोई बदलाव नहीं होने की संभावना है। कंपनी ने फरवरी में नए फीचर्स के साथ इस गाड़ी का अपडेटेड मॉडल पेश किया गया था।

बदलाव 

गाड़ी में मिलेंगे ये बदलाव 

टेस्टिंग के दौरान सामने आए टेस्ट म्यूल से पता चलता है कि ट्राइबर फेसलिफ्ट में नए डिजाइन वाला फेसिया मिलेगा, जिसमें नए LED DRL के साथ नई ग्रिल और नए हेडलैंप मिलेंगे। साथ ही बंपर में बड़ा सेंट्रल एयर इनटेक, नए फॉग लैंप, नए पहिए, नए डिजाइन के टेल लैंप और रियर बंपर मिलने की उम्मीद है। लेटेस्ट कार के अंदर नई अपहोल्स्ट्री, डैशबोर्ड में बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ हल्के बदलाव किए जा सकते हैं।

फीचर 

कैसा होगा गाड़ी का पावरट्रेन?

ट्राइबर फेसलिफ्ट में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, 360-डिग्री कैमरा, स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग दूसरी पंक्ति की सीटें, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे। इसमें 1.0-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (71bhp/96Nm) के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। डीलर स्तर पर CNG विकल्प भी दिया जाएगा। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक होगी, जो वर्तमान में 6.15-8.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।