28 जनवरी को उठेगा रेनो किगर से पर्दा, दो इंजन ऑप्शन्स में हो सकती है लॉन्च
क्या है खबर?
इस साल कई धांसू कारें भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली हैं, जिनमें से एक रेनो की कॉन्पैक्ट SUV किगर है।
ऑटो कंपनी रेनो ने किगर की लॉन्चिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि वह इसे इस महीने के अंत में भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है।
वहीं, कंपनी द्वारा जारी किए बयान में यह भी कहा गया कि ग्लोबली स्तर पर 28 जनवरी को रेनो किगर से पर्दा उठा दिया जाएगा।
डिजाइन
शानदार है इस कार का लुक
इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसका लुक काफी आकर्षक है।
इसमें मस्कुलर बोनट, आकर्षक फ्रंट ग्रिल और फुल LED हेडलाइट्स लगाई गई हैं, जो इसे अधिक आकर्षक बनाती हैं।
साथ ही इसमें ब्लैक आउट बी पिलर्स, स्लीक ORVM और 19 इंच के व्हील लगाए गए हैं।
वहीं, पीछे की तरफ रूफ माउंटेड स्पॉइलर, C आकार की टेललाइट्स और एक सेंट्रल एग्जॉस्ट वेंट लगाया जाएगा।
केबिन
केबिन में होगा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल
सनरूफ और रूफ रेल्स से लैस इस कार के इंटीरियर के बारे में अभी अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
हालांकि, खबरों के अनुसार इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ ज्यादा स्पेस वाला शानदार केबिन दिया जाएगा।
इसमें नवीनतम कनेक्टिविटी ऑप्शन्स को सपोर्ट करने वाला एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल लगाया जाएगा।
कार कई एयरबैग और एक रियर व्यू कैमरा सहित कई सुरक्षा सुविधाओं से लैस होगी।
इंजन
दो इंजन ऑप्शन्स में हो सकती है लॉन्च
रेनो की इस आने वाली कॉम्पैक्ट SUV के इंजन की बात करें तो इसे दो इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
इसमें एक 1.0 लीटर का एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 71bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 96nm का टॉर्क देगा।
वहीं 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 99bhp की पावर के साथ 160nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा।
इंजन पांच स्पीड मैनुअल और CTV गियरबॉक्स से लैस होगा।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
इसकी आधिकारिक कीमत की जानकारी लॉन्च के समय ही पता चलेगी। हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी रेनो किगर को भारतीय बाजार में 5.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है। इसका मुकाबला किओ सोनेट, हुंडई वेन्यू आदि कारों से होगा।