
निसान में अपनी हिस्सेदारी कम करेगी रेनो, अपने पोर्टफोलियो को भी करेगी अपडेट
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी रेनो ने निसान मोटर्स के साथ अपनी साझेदारी को 43 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने का फैसला किया है।
इस बारे में बयान देते हुए निसान के कहा कि कंपनी अब रेनो के साथ अपने संबंधो को नए ढंग से आकार देने की दिशा में काम कर रही है।
लगभग चार महीने तक चली बातचीत के बाद यह घोषणा हुई है।
बता दें कि दोनों कंपनियां 24 सालों से साथ काम कर रही हैं।
साझेदारी
दो दशकों से साथ काम कर रही दोनों कंपनियां
जानकारी के लिए बता दें कि रेनो और निसान 1999 से साथ मिलकर काम कर रही हैं।
चेन्नई में इन दोनों कंपनियों का एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी है। जहां प्रति वर्ष 4,80,000 गाड़ियां बनाई जाती हैं। इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में दोनों कंपनियां बराबर की हिस्सेदार हैं।
इस यूनिट में रेनो निसान ऑटोमोटिव इंडिया कुल छह इंजनों का निर्माण करती हैं, जिन्हें ये अपने अलग-अलग मॉडलों में इस्तेमाल करती हैं।
#1
भारत में निसान की गाड़ियां
वर्तमान में निसान भारत में केवल दो गाड़ियों निसान मैग्नाइट और निसान किक्स की बिक्री करती हैं। हालांकि, इस साल के अंत तक कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए तीन नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। कंपनी इन्हें शोकेस भी कर चुकी है।
देश में निसान सबसे पहले अपनी X-ट्रेल को लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत 26 लाख रुपये के आस-पास होगी, वहीं निसान क़श्कई (QASHQAI) और निसान जूक को भी जल्द ही लॉन्च किया जायेगा।
#2
भारत में रेनो की गाड़ियां
बात करें रेनो की तो वर्तमान में कंपनी रेनो ट्राइबर, रेनो किगर और रेनो क्विड की बिक्री भारतीय बाजार में करती है। इनकी कीमत क्रमशः 5.98 लाख रुपये, 6.01 लाख रुपये और 4.70 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
हाल ही में कंपनी में इन गाड़ियों को नए फेस्टिव एडिशन में पेश किया है। कंपनी ने इनके लिए बुकिंग भी स्वीकार करना शुरू कर दिया है। कंपनी जल्द ही क्विड का इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च कर सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इन गाड़ियों का उत्पादन बंद कर चुकी हैं रेनो-निसान
बीते साल रेनो ने अपने सबसे लोकप्रिय गाड़ी रेनो डस्टर का उत्पादन बंद कर दिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे जल्द ही इलेक्ट्रिक वेरिएंट में उतारा जाना है, वहीं निसान ने भी डस्टर का रिबैज मॉडल टेरेनो को बंद कर दिया है।
निसान कंपनी ने अपने टॉप ऑफ द लाइन कार निसान GT-R का भी उत्पादन बंद कर दिया है।
बता दें कि देश में यह कंपनी की सबसे महंगी गाड़ी थी, जिसकी कीमत दो करोड़ से अधिक थी।