
रेनो R5 टर्बो 3E कॉन्सेप्ट कार से उठा पर्दा, स्पोर्टी लुक के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी रेनो ने अपनी R5 टर्बो 3E कॉन्सेप्ट कार से पर्दा उठा दिया है। जानकारी के अनुसार, कंपनी अगले महीने इसे 2022 पेरिस मोटर शो में भी पेश करने की योजना बना रही है।
इस प्रोटोटाइप को स्पोर्टी लुक मिला है। देखने में यह काफी हद तक रेनो 5 मॉडल का हाई परफॉरमेंस वाला ऑल-इलेक्ट्रिक वेरिएंट लगता है।
इसमें डुअल-मोटर सेटअप के साथ रियर-व्हील-ड्राइव लेआउट को शामिल किया गया है।
आइये, इसके बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कैसा है इस कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो रेनो R5 टर्बो 3E कॉन्सेप्ट कार को ट्रैक रेस पर चलने वाली स्पोर्ट्स गाड़ियों जैसा लुक मिला है और इसमें लंबा बोनट, मस्कुलर हुड, कई एयर स्कूप्स के साथ एक स्लीक ग्रिल, क्यूब जैसी बंपर-माउंटेड LED हेडलाइट्स, फ्रंट एयर स्प्लिटर और रेक्ड विंडस्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
साथ ही इसमें फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिजाइनर पहियों को भी शामिल किया गया है। पीछे की तरफ इसमें एक बड़ा टेलगेट-माउंटेड विंग और डिफ्यूजर उपलब्ध है।
पावरट्रेन
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
जानकारी के अनुसार, रेनो R5 टर्बो 3E में रियर-व्हील-ड्राइव लेआउट को शामिल किया गया है। यह ड्यूल-मोटर सेटअप द्वारा संचालित है, जो 42kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से जुड़ा है। यह पावरट्रेन 375hp की पावर और 700Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
यह हैचबैक कार 210 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड सक्षम होगी। वहीं, यह मात्र 3.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड भी पकड़ सकती है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है कार का केबिन
डिजाइन की बात करें तो रेनो R5 टर्बो 3E कॉन्सेप्ट कार का इंटीरियर भी इसके लुक की तरह ही बेहद शानदार हैं। इसमें प्लेड-पैटर्न वाला डैशबोर्ड, ड्रिफ्टिंग के लिए एक सीधा हैंडब्रेक लीवर और सेफ्टी हार्नेस के साथ रेसिंग-टाइप बकेट सीट्स दिए गए हैं।
साथ ही इस हैचबैक में विभिन्न टेलीमेट्री और लेदर स्टीयरिंग व्हील के साथ शानदार दिखने वाला मल्टी-लेयर इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और ट्यूबलर रोल केज भी हैं।
जानकारी
क्या होगी इस कार की कीमत?
रेनो R5 टर्बो 3E एक प्रोटोटाइप कार है और फ्रांसीसी वाहन निर्माता ने इसे आगामी 2022 पेरिस मोटर शो में प्रदर्शित करने की योजना बनाई है। इस कार के कीमत के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रेनो भारत में किफायती रेंज में वाहनों की बिक्री के लिये जानी जाती है। मौजूदा समय में यह कंपनी भारतीय बाजार में सिर्फ तीन कारों क्विड, किगर और ट्राइबर की बिक्री कर रही है।
पिछले कुछ समय में कंपनी की नई कार अर्काना को देश के कई हिस्सों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह एक कॉम्पैक्ट SUV है। कंपनी अगले साल इसे भारत में लॉन्च कर सकती है।