Page Loader
रेनो की नई डस्टर होगी पहले से ज्यादा बड़ी, जानिए और क्या होंगे फीचर्स 
रेनो की नई डस्टर मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक सुविधाओं से लैस होगी (तस्वीर: ट्विटर/@RenaultAbuDhabi)

रेनो की नई डस्टर होगी पहले से ज्यादा बड़ी, जानिए और क्या होंगे फीचर्स 

Mar 31, 2023
03:57 pm

क्या है खबर?

रेनो की नई डस्टर की स्पाई तस्वीरों में पता चला है कि यह पहले से बड़ी होगी। इसकी लंबाई डस्टर के मौजूदा मॉडल की 4.37 मीटर से अधिक होगी। नई डस्टर को 5-सीटर और 7-सीटर दोनों वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसे CMF-B प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इसमें पुराने मॉडल की तुलना में अधिक सुविधाएं दी जा सकती हैं। यह कार 2025 में भारत में लॉन्च हो सकती है, जो हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस से मुकाबला करेगी।

फीचर 

नई डस्टर में होंगे पहले से ज्यादा फीचर्स 

नई डस्टर में स्लीक हेडलैम्प्स, पूरी चौड़ाई में LED बार, चौड़ा एयर इनटेक, स्कल्प्टेड बोनट डिजाइन, स्क्वायरिश व्हील आर्च, इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल्स के साथ बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर्स, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स मिलेंगे। केबिन में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डेडिकेटेड कनेक्टिविटी सूट और प्रीमियम साउंड सिस्टम मिल सकता है। सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स होंगे। नई रेनो डस्टर में ICE पावरट्रेन के अलावा एक हाइब्रिड विकल्प मिलने की उम्मीद है।