
रेनो की भारत में 5 गाड़ियां लॉन्च करने की योजना, जानिए कब देंगी दस्तक
क्या है खबर?
कार निर्माता रेनो भारत में अगले 3 सालों में 5 नई कारें लॉन्च करने की योजना बना रही है। सबसे पहले 2 अगली जनरेशन की कारें होंगी।
इसके बाद एक नए प्लैटफॉर्म पर आधारित 2 नई SUV आएंगी। अंत में लाइनअप में एक नई इलेक्ट्रिक कार शामिल होगी।
कंपनी का लक्ष्य SUV के A, B+ और C सेगमेंट के नए मॉडल के साथ भारतीय कार बाजार में 5 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है।
समय सीमा
इस दौरान लॉन्च होंगी नई कारें
रेनो का कहना है कि नए मॉडल अप्रैल, 2025 और अप्रैल, 2027 के बीच लॉन्च किए जाएंगे। नए इलेक्ट्रिक वाहन के अलावा कंपनी स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन पर भी काम कर रही है।
वैश्विक बाजार में उसने इस साल अभी तक 7 कारें लॉन्च कीं और 2024 में 12 उतारी गईं।
नई रणनीति के तहत कंपनी एक नई ब्रांड पहचान बनाने पर काम कर रही है, जिसके तहत संचार, टचपॉइंट और मॉडल को नया रूप देना है।
निवेश
कंपनी करेगी इतना निवेश
कार निर्माता ने 60 करोड़ डॉलर (5,100 करोड़ रुपये) के निवेश की योजना बनाई है। ब्रांड के वर्तमान में पूरे भारत में 350 से अधिक टचपॉइंट हैं।
कंपनी ने चेन्नई में अपने पहले डिजाइन स्टूडियो का भी उद्घाटन किया, जो फ्रांस के बाहर सबसे बड़ा है।
कंपनी के विनिर्माण संयंत्र की उत्पादन क्षमता 4.8 लाख की है, जिसमें घरेलू और निर्यात शामिल हैं। हालांकि, इसका अभी तक पूरी तरह से उपयोग नहीं किया गया है।