रेनो की नई इलेक्ट्रिक कारों में मिलेगी नई तकनीक, वेलियो से की साझेदारी
कार निर्माता रेनो अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक नई तकनीक पर काम कर रही है। इसके लिए रेनो ग्रुप ने वेलियो कंपनी के साथ हाथ मिलाया है। इसके तहत एक सॉफ्टवेयर डिफाइंड व्हीकल (SDV) आर्किटेक्चर तैयार किया जाएगा, जिससे वाहन किसी हार्डवेयर में बदलाव के लिए आवश्यक नई सुविधाओं को अपडेट और एंटीग्रेट कर सकेंगे। इस साझेदारी का उद्देश्य परफोरर्मेंस, कम्पेटिबिलिटी और सुरक्षा के साथ इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर तैयार करने में लगने वाले समय और लागत को कम करना है।
वेलियो करेगी इलेक्ट्रॉनिक घटकों की आपूर्ति
इस साझेदारी के तहत, वेलियो आवश्यक इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक घटकों की आपूर्ति करेगी। इसमें हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटर (HPC), वाहन ड्राइविंग का मैन कंट्रोलर और ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम (ADAS), जोन कंट्रोलर, अल्ट्रासोनिक सेंसर, ड्राइविंग और पार्किंग कैमरे आदि शामिल हैं। साझेदारी को लेकर रेनो ग्रुप के परचेजिंग प्रमुख फ्रांकोइस प्रोवोस्ट ने कहा, "यह नई साझेदारी हमारी दो फ्रांसीसी कंपनियों के कौशल, विशेषज्ञता और नवाचार को एक साथ लाती है जो तकनीकी रूप से उन्नत और प्रतिस्पर्धी वाहनों की पेशकश करती हैं।"