
रेनो-निसान भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी 6 नई कार, डस्टर को मिलेगा नया डिजाइन
क्या है खबर?
कार निर्माता कंपनी रेनो और निसान की साझेदारी के तहत भारत में 6 नए मॉडल्स लॉन्च करने की घोषणा की गई है।
इनमें से 3 मॉडल्स में रेनो-निसान का समान प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन डिजाइन और लुक अलग-अलग होंगे।
इनमें से हायर C-सेगमेंट में नई जनरेशन रेनो डस्टर 5/7-सीटर SUV प्रमुख होगी।
दोनों कंपनियाें की नए मॉडल्स की लॉन्चिंग को लेकर देश में 5,300 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है।
खासियत
नई डस्टर SUV का होगा ऐसा लुक
नई रेनो-निसान डस्टर पूरी तरह से अलग डिजाइन, इंटीरियर और फीचर्स के साथ CMF-B मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।
इसमें इंटीग्रेटेड DRLs के साथ स्लीक LED हेडलैंप, मस्कुलर बंपर, किनारों पर भारी क्लैडिंग के साथ स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च और Y-आकार के रैप-अराउंड LED टेललैंप दिए जा सकते हैं।
डाइमेंशन के मामले में अपकमिंग 7-सीटर SUV मौजूदा मॉडल से काफी बड़ी होगी।
इसमें 1.5-लीटर 4-पॉट नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल दिया जा सकता है।