LOADING...
रेनो-निसान ने दिखाई अपनी कॉम्पैक्ट SUVs की झलक, अगले साल भारत में होंगी लॉन्च
रेनो-निसान अगले साल भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट SUVs उतारेंगी (तस्वीर: एक्स/@joinsumit)

रेनो-निसान ने दिखाई अपनी कॉम्पैक्ट SUVs की झलक, अगले साल भारत में होंगी लॉन्च

Mar 27, 2024
06:59 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता निसान और रेनो भारतीय बाजार में एक नई कॉम्पैक्ट SUV लाने की तैयारी कर रही है। रेनो-निसान ने पहली बार अपनी आगामी गाड़ियों का टीजर जारी किया है, जो इनके डिजाइन की झलक पेश करता है। दोनों SUVs को पूरी तरह से नए (भारत के लिए) और स्थानीयकृत CMF-B प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इन्हें 5 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में उतारा जाएगा। लिहाजा ये गाड़ियां हुंडई क्रेटा के साथ अल्काजार से भी मुकाबला करेंगी।

डिजाइन 

ऐसा होगा गाड़ियों का फ्रंट डिजाइन 

टीजर में दोनों का फ्रंट फेसिया दिखाया गया है, जिसमें रेनो की SUV में भारी फ्रंट बंपर और लंबी स्किड प्लेट के कारण दमदार उपस्थिति नजर आती है। दूसरी ओर, निसान मॉडल में बोनट की चौड़ाई तक चलने वाली कनेक्टेड LED DRLs पट्टी और ग्रिल के सेंटर में निसान लोगो तक जाने वाली 2 स्लीक क्रोम बार के साथ अधिक स्टाइलिश लुक है। भले ही दोनों मैकेनिकल विशेषताएं साझा करेंगी, लेकिन लुक के मामले में अलग-अलग होंगी।

पावरट्रेन 

मिल सकता है टर्बो पेट्रोल इंजन 

रेनो-निसान ने गाड़ियों की तकनीकी विशिष्टताओं के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन संभावना है कि दोनों SUVs में केवल पेट्रोल पावरट्रेन दिया जाएगा। क्योंकि, दोनों कार निर्माताओं ने भारत में डीजल इंजन की पेशकश बंद कर दी है। उम्मीद है कि दोनों मॉडल्स में टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। दोनों काॅम्पैक्ट SUVs 2025 में लॉन्च की जा सकती हैं और शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।