रेनो मेगन E-टेक भारत में पहली बार आई नजर, जानिए क्या है इसके फीचर
कार निर्माता रेनो की मेगन E-टेक को पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। सूत्रों के अनुसार, आंतरिक परीक्षण और उपयोग के लिए इस गाड़ी को रेनो ने भारत में आयात किया है। इससे पहले फ्रांसीसी कंपनी भारत में लॉन्च के लिए कार का मूल्यांकन कर रहा था। कई यूरोपीय बाजारों में बेची जाने वाली रेनो मेगन E-टेक को दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई की कोना इलेक्ट्रिक को टक्कर देने के लिए यहां उतारा जा सकता है।
ऐसा है इलेक्ट्रिक कार का लुक
रेनो मेगन E-टेक इलेक्ट्रिक कार 2020 मेगन E-विजन कॉन्सेप्ट का एक प्रोडक्शन वर्जन है, जिसका डिजाइन कॉन्सेप्ट से उधार लिया गया है। हालांकि, लुक में टोन थोड़ी कम की गई है। लेटेस्ट कार में बाहरी रंग के आधार पर बंपर पर गहरा इंसर्ट के साथ निचली परिधि पर क्लैडिंग मिलती है। इसके अंदर रेनो का ओपनआर डिस्प्ले है, जिसमें L-आकार में व्यवस्थित 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 12-इंच की पोर्ट्रेट-स्टाइल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दी गई है।
कार सिंगल चार्ज में देगी 470 किलोमीटर की रेंज
मेगन E-टेक CMF-EV प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें 2 बैटरी पैक विकल्प- 40kWh और 60kWh दिए गए हैं। इसके बेस माॅडल में मोटर 130hp की पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा करती है। बड़ी बैटरी वाले वेरिएंट में मोटर 218hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इलेक्ट्रिक कार 470 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है और इसकी शुरुआती कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहने की उम्मीद है।